newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लंबे समय बाद रैंकिंग में फिसली मारुती सुजुकी, हुंडई की ये कार पहले स्थान पर

लॉकडाउन का ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर पर बुरा असर डाला है। लेकिन देश की नंबर एक कंपनी मारुति सुजुकी के लिए इससे भी बुरी खबर है। मारुति सुजुकी पहली बार अपने नंबर वन रैंकिंग से नीचे उतर गई है। मारुति की जगह हुंडई की कार ने नंबर वन का स्थान अपने नाम कर लिया है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन का ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर पर बुरा असर डाला है। लेकिन देश की नंबर एक कंपनी मारुति सुजुकी के लिए इससे भी बुरी खबर है। मारुति सुजुकी पहली बार अपने नंबर वन रैंकिंग से नीचे उतर गई है। मारुति की जगह हुंडई की कार ने नंबर वन का स्थान अपने नाम कर लिया है।

maruti

मई महीने में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस बार इस लिस्ट में टॉप पर मारुति सुजुकी की कार नहीं बल्कि नई लॉन्च 2020 हुंडई क्रेटा रही है। क्रेटा पहली बार भारत की बेस्ट सेलिंग कार बनी है।

ऐसा कई सालों के बाद हुआ है कि मारुति की कार बेस्ट सेलिंग कार नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन में सीमित संख्या में खुली डीलरशिप के जरिए हुंडई ने मई 2020 में 3212 नई क्रेटा की बिक्री की जिससे हुंडई की ये कार अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है।

ertiga 1

वहीं टॉप सेलिंग कार लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी की MPV Ertiga है। क्रेटा के बाद मई में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की अर्टिगा की बिक्री हुई है। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है।