नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हुंडई अपने अनोखे फीचर्स और लुक वाली कारों के दम पर ग्राहकों को हर बार लुभाती है। इस बार फिर हुंडई ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कारों के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट कर दिया है। ये सेफ्टी फीचर्स भारत सरकार के नए रोड सेफ्टी नियमों के हिसाब से कारों में रखे गए हैं। अब कंपनी द्वारा सभी कारों में 3 पॉइंट सीटबेल्ट और सेफ्टी रिमाइंडर अलर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी अब हुंडई की कारों में स्टैंडर्ड के तौर पर नजर आएंगे। अगर बात करें हुंडई की कारों के इसी तरह के सेफ्टी फीचर्स की तो क्रेटा, आयोनिक 5 और अल्काजार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर से दिए जाते हैं। कंपनी ने टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक को 6 एयरबैग के साथ पेश किया गया था। वेन्यू में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। बता दें कि सरकार द्वारा 3 पॉइंट सीटबेल्ट को सेफ्टी गाइडलाइन में शामिल करने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस और ऑरा में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड प्रोवाइड करवाए हैं। अगर बात करें इस सेगमेंट के सेफ्टी फीचर्स की तो पहली बार ऐसे सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं। हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में से एक वरना में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग प्रदान किए हैं। क्रेटा और अल्काजार को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर डिस्क ब्रेक समेत कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने अपनी 3 मॉडल वरना, आयोनिक 5 और टक्सन में ADAS फीचर को शामिल करे का निर्णय किया है। जो इन कारों में और अधिक सेफ्टी फीचर्स जुड़ने की वजह से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा।
ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि कैसे हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेफ्टी फीचर्स देने में सबसे आगे रही है। उन्होंने बताया कि हुंडई इंडिया अपने हर उत्पाद में प्रोडक्ट लाइनअप के सेफ्टी फीचर्स नॉर्म्स को लगातार ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत रही है। कैसे हुंडई ने अपनी सेफ्टी फीचर्स को लेकर प्रतिबद्धता को बार बार दर्शाया है।