newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyundai Creta 2020 : आज भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) आज यानी 16 मार्च को अपनी ऑल-न्यू  2020 ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) सेकेंड जेनरेशन लॉन्च करेगी। पहले Hyundai Creta कार को 17 मार्च को लॉन्च करने वाली थी।

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) आज यानी 16 मार्च को अपनी ऑल-न्यू  2020 ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) सेकेंड जेनरेशन लॉन्च करेगी। पहले Hyundai Creta कार को 17 मार्च को लॉन्च करने वाली थी। जिसके बाद यह कार एक दिन पहले लॉन्च की गई।

Bollywood actor Shahrukh Khan

प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरु की थी

आपको बता दें कि ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने कार की प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरु की थी। प्री-बुकिंग के सिर्फ दस दिन के अंदर कार की 10 हजार बुकिंग हो चुकी है। आप ह्यूंदै क्रेटा को चुनिंदा डीलरशिप पर 5000 रुपये की टोकन मनी में बुक कर सकते है, जो रिफंडेबल है।

hyundai creta car

ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) के वेरिएंट

कंपनी ने ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) को पांच वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। जिसमें पहला E (ई), दूसरा EX (ईएक्स), तीसरा S (एस), चौथा SX (एसएक्स) और  पांचवां SX(O), एसएक्स (ओ) उपलब्ध है।

Hyundai-Creta-Interior

माइलेज

ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला पेट्रोल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। यह ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

कीमत

हमें उम्मीद है कि नई क्रेटा की कीमत भारत में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 17 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार मारुती एस-क्रॉस, टाटा हैरियर और जीप कम्पास को कड़ी टक्कर देगी।