New Car Offer: नाइट एडिशन में दस्तक देगी नई Hyundai Creta, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

New Car Offer: दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी जून के आसपास इसे नाइट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ह्यून्दे की कारें इंडियन मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं और इनमें से एक SUV क्रेटा है जिसका लेवल अलग ही है।

Avatar Written by: April 3, 2022 4:23 pm

नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी जून के आसपास इसे नाइट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ह्यून्दे की कारें इंडियन मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं और इनमें से एक SUV क्रेटा है जिसका लेवल अलग ही है। बेहतरीन फीचर्स और जोरदार लुक के साथ-साथ इसका प्रदर्शन भी तगड़ा है। अब ह्यून्दे इंडिया जल्द ही क्रेटा का नया वेरिएंट बाजार में लाने की तैयारियां कर रही है। इंटरनेट पर सामने आई ताजा फोटोज के हिसाब से ह्यून्दे क्रेटा का नाइट एडिशन अगले कुछ ही हफ्तों में लॉन्च करने वाली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें प्लैक और रेड ग्लोस फिनिश के साथ एक नया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ग्लोसी ब्लैक कलर की स्किड प्लेट और साइड सिल गार्निश भी किया जाएगा।ॉ

कार में मिलेंगे ये नए फीचर्स

नया नाइट एडिशन को 4 वेरिएंट्स S 1.5L पेट्रोल MT, S 1.5L डीजल MT, SX (O) 1.5L पेट्रोल IVT और SX (O) 1.5L डीजल एटी में पेश किया जाएगा। कार में नए LED हेडलैंप के साथ ‘पैरामीट्रिक ज्वेल’ ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। फेसलिफ़्टेड हुंडई क्रेटा में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है।