newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ह्यूंदै की बड़ी उपलब्धि, महामारी के बीच ‘क्रेटा’ 2020 की बुकिंग 40 हजार के पार

एक तरफ जहां लॉकडाउन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भारी मार पड़ी है। वहीं कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की क्रेटा कार को काफी पसंद किया जा रहा है और लॉकडाउन में भी इसकी मांग कम नहीं हुई।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां लॉकडाउन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भारी मार पड़ी है। वहीं कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की क्रेटा कार को काफी पसंद किया जा रहा है और लॉकडाउन में भी इसकी मांग कम नहीं हुई। ह्यूंदै ने एलान किया है कि क्रेटा की बुकिंग ने 40,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कंपनी के लिए एक उपलब्धि है क्योंकि देश में महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले इस एसयूवी को लॉन्च किया गया था।

hyundai creta

बता दें कि ह्यूंदै इंडिया ने सेकेंड जेनरेशन क्रेटा के लिए 14,000 प्री-बुकिंग पहले ही हासिल कर ली थी और मई में कंपनी को पहले ही 20,000 बुकिंग मिल चुके थे। अगली 10,000 बुकिंग जून में आईं और अब इस कंपनी ने साफ कर दिया है कि कार को 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं।

Hyundai-Creta-Interior

दिलचस्प बात ये है कि ह्यूंदै क्रेटा के डीजल वेरिएंट की मांग अधिक है। कंपनी को क्रेटा की कुल बुकिंग में से 67 फीसदी बुकिंग डीजल वेरिएंट के लिए मिली है। वहीं क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 33 फीसदी बुकिंग हासिल हुई है। यह आंकड़े ऑटो जगत के डीजल से दूर जाने के कदम से उलट तस्वीर बयां करते हैं।

Hyundai Creta 2020

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण, नई दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। लेकिन क्रेटा डीजल के डिमांड को देखकर पता चलता है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अभी भी डीजल के लिए एक मजबूत आकर्षण बरकरार है।