newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Car: अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे है तो इन बातों को रखें ध्यान, कम पैसों में होगी आपकी अच्छी डील

Car: जब आप कार खरीदने जा रहे है तो आप सबसे पहले उस कार की ऑनलाइन कीमत जान लें। साथ ही उस कार में कंपनी क्या ऑफर दे रही है इस बारे में भी अच्छे से ध्यान दे क्योंकि कंपनी समय-समय पर आपको ऑफर देती रहती है। इससे अगर आप कार खरीदने जा रहे है तो आप उनसे ऑफर के तहत छूट ले सकते है।

नई दिल्ली। कार का शौकीन कौन नहीं होता है हर कोई चाहता है कि वह अपनी नई कार खरीदे। आज कल कार खरीदना फैशन बन गया है। कई लोग अपने पैसों से खरीद लेते है तो कई लोन पर कार खरीदते है तो कईयों का कार खरीदना सपना ही रह जाता है। अगर आप भी कार खरीदने जा रहे है आपने कोई प्लान बनाया है कि आपको कार खरीदनी है तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है। इससे कार खरीदते समय आपकी बचत भी होगी और अच्छे डील में कार खरीद भी पाएंगे। चो चलिए जानते है वो टिप्स-

ऑफर के बारे में सही जानकारी ले ले

जब आप कार खरीदने जा रहे है तो आप सबसे पहले उस कार की ऑनलाइन कीमत जान लें। साथ ही उस कार में कंपनी क्या ऑफर दे रही है इस बारे में भी अच्छे से ध्यान दे क्योंकि कंपनी समय-समय पर आपको ऑफर देती रहती है। इससे अगर आप कार खरीदने जा रहे है तो आप उनसे ऑफर के तहत छूट ले सकते है। इसके साथ ही डीलरशिप कार के साथ एक्सेसरीज का ऑफर मिलता है जिसे आप ऑफ्टरमार्केट लगवाते है तो आपको कार सस्ती पड़ेगी।

इश्योरेंस

इसके साथ ही डीलरशिप जो आपको कार इश्योरेंस देती है उसमें उनका कुछ मार्जन जुड़ा होता है। अब ऐसे में डीलरशिप के साथ आप इश्योरेंस में मोल भाव कर सकते है। इसके लिए पहले आप ऑनलाइन इश्योरेंस का रेट चेक कर ले फिर उसके हिसाब से आप इश्योरेंस में नेगोशिएट कर सकते है। अगर डीलर नहीं मानता है तो आप उनसे कहे कि मैं खुद इश्योरेंस करवा लूंगा।