नई दिल्ली। अगर आपकी बड़ी फैमिली है तो आपको साथ में कहीं जाने में बहुत दिक्कत होती होगी। क्योंकि बड़ी फैमिली का एक साथ गाड़ी में आना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए कई बार पूरी फैमिली कहीं नहीं जा पाती है। इसके अलावा अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने का मन बनाते है तो उसमें आपका किराया बहुत लगेगा। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी खरीदने का प्लान बनाएंगे तो आपको बड़ी गाड़ी लेनी होगी जिसमें पैसा भी ज्यादा खर्च होगा ऐसे में चलिए हम आपको 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे जो आप कम पैसों में खरीद सकते हैं। मार्केट में कई ऐसी 7 सीटर कारें हैं जो 10 लाख से भी कम में मिलती है-
Maruti Ertiga
हम पहले बात मारुति अरटिगा की करें तो यह कार 7 सीटर है। साथ ही इस कार की कीमत 8.35 लाख रुपये हैं जो शोरुम से निकलवाने पर पूरा 12.79 लाख रुपये तक आपको मिल जाएगी। इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस पाया जाता है लेकिन पीछे वाली सीट को फोल्ड करके बूट स्पेस को और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाता है। यह कार बड़ी फैमिली वालों के लिए काफी अच्छा साबित होता है।
Renault Triber
इस कार की बात करें तो इस यह कार की कीमत 6.34 लाख है लेकिन शोरूम से यह हमें 8.98 लाख रुपये तक मिल जाएगी। यह कार 7 सीटर हैं औऱ बड़ी फैमिली वालों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन भी है। इस कार में 84 लीटर बूट स्पेस है और इसके पीछे वाली सीट को गिराकर इसमें 625 लीटर बूट स्पेस होता है।