newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FADA Report: बाइक से हो रहा भारतीयों का मोहभंग, बिक्री में भारी गिरावट

FADA Report: फाडा की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीते महीने टू व्हीलर्स की कुल 10,09,574 यूनिट्स बिकीं, जो जुलाई, 2021 में 11.33 लाख यूनिट्स से ज्यादा थी। यानि एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.92 प्रतिशत तक घट गई। वहीं, जुलाई 2020 में कुल 8.87 लाख टू व्हीलर्स बिके। हालांकि, ये वो दौर था जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन से जूझ रही थी।

नई दिल्ली। हर मिडिल क्लास आदमी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक फॉर व्हीलर हो ताकि वो टू-व्हीलर पर सफर करने में आने वाली तमाम मुश्किलें न झेलनी पड़ें और अब फाडा की तरफ से जो रिपोर्ट जारी की गई है उससे ये बात सामने आई है कि बीते कुछ समय से भारतीयों ने टू व्हीलर छोड़कर चार पहिया वाहन को अपनाया है। भारत में ऑटोमोबाइल रिटेल इंडस्ट्री की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने जुलाई, 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार कम हो रही है। बीते महीने ही इन वाहनों की बिक्री में 10.92 फीसदी की गिरावट आई है। जिससे ये साफ है कि भारतीय ग्राहक बाइक या स्कूटर की तरफ कम और चार पहिया, 3 पहिया वाहनों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

फाडा की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीते महीने टू व्हीलर्स की कुल 10,09,574 यूनिट्स बिकीं, जो जुलाई, 2021 में 11.33 लाख यूनिट्स से ज्यादा थी। यानि एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.92 प्रतिशत तक घट गई। वहीं, जुलाई 2020 में कुल 8.87 लाख टू व्हीलर्स बिके। हालांकि, ये वो दौर था जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन से जूझ रही थी। तीन साल पहले जुलाई 2019 में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री का आंकड़ा 13.99 लाख यानि तकरीबन 14 लाख यूनिट्स के करीब था। यानि इस सेगमेंट में 27.86 फीसदी का नुकसान हुआ है।

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स, TVS मोटर और बजाज ऑटो के नाम शामिल हैं। हीरो ने बीते महीने कुल 3.20 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जबकि ये आंकड़ा बीते साल इसी दौरान 4.01 लाख था। होंडा ने कुल 2.62 लाख ग्राहकों को मॉडल्स बेचे हैं। होंडा ने जुलाई 2021 में 2.77 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी।इसके अलावा, TVS मोटर ने 1.65 लाख टू व्हीलर और बजाज ऑटो ने 93,755 यूनिट्स की बिक्री की थी। गौर करने वाली बात ये भी है कि इन सभी कंपनियों की सेल बीते साल के मुकाबले कम है।