Two Wheeler Launch: Keeway की भारत में धमाकेदार एंट्री, आते ही लॉन्च किए अपने 3 जबरदस्त टू व्हीलर, जानें पूरी डिटेल्स  

Two Wheeler Launch: इसी कंपनी का दूसरा मॉडल Keeway Vieste 300 एक मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने  278 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 6500 rpm पर 18.7 एचपी का पावर और 6000 पीएम पर 22 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में कंपनी के द्वारा 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Avatar Written by: May 19, 2022 12:48 pm

नई दिल्ली। टू व्हीलर कंपनी कीवय ने अब भारत में अपने सफ़र की शुरुआत कर दी है। कीवय मूल रूप से हंगरी की टू व्हीलर कंपनी है, जिसने हाल ही में अपनी तीन नयी गाड़ियों को भारत के बाजारों में लॉन्च किया है। कीवय की इन तीन नयी गाड़ियों में K Light 250 क्रूज़र, Viesta 300 स्कूटर और Sixties 300i स्कूटर है, जिसे कि कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस साल के अंत तक अपने पांच और नए मॉडल्स भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल आपको बता दें कि, कीवय के द्वारा लॉन्च की गयी इन तीन गाड़ियों की बुकिंग्स शुरू हो गयी है। आप दस हजार के बुकिंग अमाउंट से इन गाड़ियों को बुक करवा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 मई 2022 से इन टू व्हीलर्स की सेटिंग शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है। तो वहीं जून के आखिर तक कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन वाहनों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इनके दामों पर से भी पर्दा उठ जायेगा।

Keeway K Light 250V

कीवय कंपनी की ये क्रूजर बाइक है जो 240 सीसी के इंजन के साथ आती है। कंपनी की तरफ से पहली बार इस बाइक में ट्विन इंजन और बोल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। भारत में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड, येज्डी और बेनेली जैसी बाइक्स से होने वाली है।


Keeway Vieste 300

इसी कंपनी का दूसरा मॉडल Keeway Vieste 300 एक मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने  278 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 6500 rpm पर 18.7 एचपी का पावर और 6000 पीएम पर 22 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में कंपनी के द्वारा 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कॉन्टिनेंटल बेल्ट ड्राइव सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, शॉक अब्जॉर्बर और डुएल चैनल एबीएस भी लगाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर को आप बिना चाबी के भी चला सकते  हैं।

Keeway Sixties 300i

कीवय का तीसरा मॉडल Sixties 300i है। ये भी एक स्कूटर है, इस स्कूटर को रेट्रो वाला लुक दिया गया है। इस स्कूटर में  हेक्सागोनल हेड लाइट लगायी गयी है। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट सीट दी गई है। इस स्कूटर में 278 सीसी का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6500 आरपीएम पर 18.7 एचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 22 nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है।

Latest