newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में दिखा किआ का जलवा, मंच पर पुलिस कार और एम्बुलेंस को एक साथ किया पेश

Auto Expo 2023: किआ ने अपनी EV9 कॉन्सेप्ट और नए Ka4 एमपीवी के साथ अपनी कार को पेश किया हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 2000 करोड़ के इनवेस्टमेंट की अनाउंसमेंट भी की हैं, जिससे मोबिलिटी को बढ़ावा मिले आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी 2000 करोड़ के इनवेस्टमेंट करने का प्लान क्यों बना रही हैं-

नई दिल्ली। काफी समय बाद भारत में ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ हैं। 3 साल बाद यह मौका कंपनी के पास आया हैं जिसमें वह अपने कार को लॉन्च कर सकते हैं। भारत की टॉप कंपनियां इस ऑटो एक्सपो की हिस्सा बनी हैं। यह ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में चल रहा हैं। इसमें साउथ कोरियन कंपनी किआ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं। किआ ने अपनी EV9 कॉन्सेप्ट और नए Ka4 एमपीवी के साथ अपनी कार को पेश किया हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 2000 करोड़ के इनवेस्टमेंट की अनाउंसमेंट भी की हैं, जिससे मोबिलिटी को बढ़ावा मिले आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी 2000 करोड़ के इनवेस्टमेंट करने का प्लान क्यों बना रही हैं-

कंपनी 2000 करोड़ का करेगी इन्वेस्टमेंट

कंपनी का ऐसा मानना हैं कि 2000 करोंड़ के इन्वेस्टमेंट से ईवी से जुड़े रिसर्च और डेवलेपमेंट के विकास के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही किआ के मंच पर किआ कैरेंस को पुलिस वैन और एम्बुलेंस के रुप में भी उतारा गया हैं, जो कि सेगमेंट में परपज बिल्ट व्हीकल के रुप में पेश हुआ हैं। कंपनी ने ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण पर अपने किआ के EV9 कॉन्सेप्ट को पेश किया हैं। वहीं Ka4 को किआ ने लग्जरी आरवी के तौर पर पेश किया हैं, जिसे कंपनी ने काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ अच्छी सेफ्टी के साथ बनाया हैं।

EV9 कॉन्सेप्ट के फीचर्स

किआ के EV9 कॉन्सेप्ट को पहली बार साल 2021 में लॉस एजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया था। इस कार में  77.4Wh का बैटरी पैक मिलता हैं। इसकी सबसे खासियत बात हैं कि इस बैटरी को चार्ज करने में लगभग 20 मिनट लगते हैं और यह 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता हैं। EV9 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन को वर्जन में डुअल मोटर, साथ ही रियर एक्सल को पावर देने वाली सिंगल मोटर के साथ एंट्री-लेवल वेरिएंट भी मिल सकती हैं। इसका लुक भी काफी बेहतरीन हैं।