newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahindra eKUV100 जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें क्या होगी इसकी कीमत

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अप्रैल से जून 2020 के बीच में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी।

नई दिल्ली। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अप्रैल से जून 2020 के बीच में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी। इसका मतलब Mahindra eKUV100 लॉन्चिंग के समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।


दरअसल लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए कंपनी अगले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल (सामान्य 4-वीलर से छोटी और हल्की 4-वीलर) ‘एटम’ लॉन्च करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV XUV300 को साल 2021 में मार्केट में उतारने की योजना है।


महिंद्रा अगले दो साल में रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D), डोमेस्टिक प्रॉडक्शन कैपेसिटी और इलेक्ट्रिक वीइकल्स का प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए 1,250 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है। इसमें से 500 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वीइकल कम्पोनेंट्स को चाकन (पुणे, महाराष्ट्र) में बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। बेंगलुरु में आरऐंडडी सेंटर लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। बची हुई रकम बेंगलुरु फैसिलिटी में इलेक्ट्रिक वीइकल का उत्पादन बढ़ाने के लिए खर्च की जाएगी।
वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया कि फ्लीट ऑपरेटर्स को इलेक्ट्रिक वीइकल की लागत की भरपाई करने के लिए प्रति दिन 200-220 किलोमीटर ड्राइव करना होता है। उन्होंने बताया, ‘हम इलेक्ट्रिक वीइकल की कॉस्ट 8-10 पर्सेंट घटाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर पावर स्लैब्स घटाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वीइकल के फाइनैंस को आसान बनाने पर काम किया जाए, तो एग्रीगेटर्स इन्हें प्राथमिकता जरूर देंगे।’