newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahindra THAR.e Launch: महिंद्रा ने दिया बड़ा सरप्राइज, लेकर आ रहा है इलेक्ट्रिक ‘थार’, इस दिन होगा लॉन्च

Mahindra THAR.e Launch: महिंद्रा ने दिया बड़ा सरप्राइज, कंपनी अपनी थार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन THAR.e को लॉन्च करने जा रही है। जो कि साउथ अफ्रीका के कि टाउन में होगा।

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पावरफुल थार इलेक्ट्रिक का खुलासा कर सबको चौंका दिया है। कंपनी ने अचानक ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया है। इसी महीने 15 अगस्त को कंपनी अपनी थार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन THAR.e को लॉन्च करने जा रही है। जो कि साउथ अफ्रीका के कि टाउन में होगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक 21 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन THAR.e को 15 अगस्त के दिन साउथ अफ्रीका के केप टाउन में लांच किया जाएगा।

आपको बता दें कि THAR.e का मुकाबला सीधा मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स घुरखा जैसी ऑफ रोड धाकड़ गाड़ियों से होने वाला है।

हालांकि, THAR.e की कीमत और फीचर्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी की इस अनाउंसमेंट के बाद थार लवर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और अब वो बेसब्री से इस THAR.e का इंतजार कर रहे हैं।