नई दिल्ली। भारत की लीडिंग कंपनीज में से एक महिंद्रा ने कैप टाउन में अपनी फ्यूचरस्पेक इवेंट के दौरान अपनी आने वाली गाड़ियों स्पेशली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की स्ट्रैटजी और डेवलपमेंट पर खुल कर बात की। कंपनी ने इस दौरान बताया कि आने वाले समय में वो एक्सयूवी (XUV) और बॉर्न-इलेक्ट्रिक (BE) ब्रैंड के तहत काफी सारे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिक इंग्लो प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगे। कंपनी ने बताया कि इन प्रोडक्ट्स में हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन्स देखने को मिलेंगे। इन सब के अलावा महिंद्रा अपनी 3 टॉप सेलिंग एसयूवी बोलेरो, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक मॉडल भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
अडवांस फीचर्स से लैस
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल Mahindra XUV.e8 के नाम से अपना नया प्रोडक्ट मार्केट में पेश करेगी, जो एक्सयूवी700 पर बेस्ड होगी। इतना ही नहीं भारतीय बाजारों में धांसू एंट्री मारने के लिए कंपनी की XUV.e9, BE.05 और BE.07 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी कतार में है। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिया नया लोगो भी अनवील किया है और इसके लिए एआर रहमान से साउंड भी तैयार कराया गया है।
आपको बता दें कि महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ही 16 स्पीकर वाला डॉल्बी एटमॉस 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, बड़ी सी स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑन-बोर्ड 5जी कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत काफी सारी एडवांस खूबियां देखने को मिलेंगी।
Bolero EV और Scorpio EV में क्या खास
अगर हम महिंद्रा के बोलेरो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात करें तो इसे इंग्लो मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस एसयूवी के डिजाइन में भी काफी सारे फ्यूचरिस्टिंग अप्रोच देखने को मिलेंगे। वहीं, महिंद्रा की स्कॉर्पियो ईवी में कंपनी की हालिया अनवील ग्लोबल पिकअप की झलक देखने को मिलेगी। इसमें फीचर्स भी जबरदस्त दिए जाएंगे। लोगों में भी महिंद्रा की इस एक्सयूवी700 ईवी लॉन्च को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये एसयूवी अगले साल तक भारतीय बाजारों में आ सकती है।