newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के बीच जरूरतमंदों की ऐसे मदद कर रही मारुति सुजुकी

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस बेच कई कंपनियां जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ रही हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस बेच कई कंपनियां जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी बीच ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में अपने प्लांट के आसपास कर्मचारियों और समाज के लोगों की मदद के लिए कई कदम उठा रही है।

स्थानीय सरकार की गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए कंपनी अपने संसाधनों का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए कर रही है। मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मानेसर प्लांट के नजदीकी गांवों में रहने वाले अस्थायी कर्मचारियों और ट्रेनियों के लिए साफ भोजन को अपनी इन हाउस कैंटीन में तैयार कर रही है। कंपनी रोजाना नजदीक रहने वालों लोगों को अब तक 5,400 से ज्यादा बने हुए खाने के पैकेट बांट रही है। कंपनी ने पिछले तीन हफ्तों में अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट बांटे हैं।

कंपनी इसके अलावा Indian Red Cross Society के साथ रोजाना 500 किट सूखा राशन भी दे रही है। इन सूखे राशन किटों में आस-पास के गांवों के लिए चावल, गेहूं का आटा, खाने का तेल, चीनी और साबुन जैसी चीजों को रखकर बांटा जा रहा है। पिछले तीन हफ्तों में कंपनी ने करीब 10 हजार ऐसे पैकेट बांटे गए हैं।

इतना ही नहीं कंपनी इन गांवों में साफ और स्वच्छ वातावरण को बरकरार रखने के लिए कूड़ा भी इकठ्ठा कर रही है और सैनिटाइजेशन के लिए भी काम कर रही है। इंन सभी 16 गांवों के आसपास मारुति सुजुकी के 17 वाटर एटीएम में ताजा और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध है।

इन वाटर एटीएम में सभी लोग सिर्फ 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से पानी ले सकते हैं और उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है।