Maruti Suzuki Sales : मारुति सुजुकी की बिक्री आया उछाल, सितंबर में हुई 30 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

Maruti Suzuki Sales : ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितंबर में अपनी कुल बिक्री (Sales in September) में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि (Growth over 30 percent) दर्ज की।

Avatar Written by: October 2, 2020 1:08 pm
Maruti Suzuki

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को सितंबर में अपनी कुल बिक्री (Sales in September) में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि (Growth over 30 percent) दर्ज की। कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2020 में बढ़कर 160,442 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 122,640 इकाई थी।

maruti suzuki Logo

कंपनी ने अपने बयान में कहा, यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30.8 प्रतिशत अधिक है। प्रदर्शन को सितंबर 2019 के लॉअर बेस के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, कुल बिक्री में 150,040 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम के लिए 2,568 यूनिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2020 में 7,834 यूनिट्स का निर्यात किया।

suzuki 1

हालांकि, वित्तवर्ष 2021 की पहली छमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में वितवर्ष 2019-20 के अप्रैल-सितंबर के मुकाबले 36.6 फीसदी से 469,729 यूनिट्स की गिरावट आई है। बयान में आगे कहा गया, पहली छमाही में कंपनी की बिक्री के प्रदर्शन को कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के साथ देखा जाना चाहिए।