newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है मारुति सुजुकी की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX, जानें खासियतें

Auto Expo 2023 : यह एकदम नए ईवी डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें सुरक्षित बैटरी तकनीक के साथ 60kWh की बैटरी दी गई है और गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 550 किमी तक है। कॉन्सेप्ट eVX देखने में पारंपरिक एसयूवी से एकदम अलग है।

नई दिल्ली। आज से राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई है। इससे पहले ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के शोकेस को सजा दिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को प्रदर्शित किया। कंपनी के मुताबिक, इसके साथ ही उसने तकनीकी विकास के साथ सस्टेनेबल पावरट्रेन सिस्टम विकसित करने की अपनी सोच को और मजबूत किया है। ‘इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर’ – कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह कॉन्सेप्ट एसयूवी अपराइट पोश्चर और कमांडिंग हाई-सीटिंग के साथ भविष्य की एसयूवी डिजाइन की झलक प्रेजेंट करती है।

आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX में 60kWh की बैटरी दी गई है। यह कार 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX के ग्लोबल प्रीमियर के मौके पर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर और प्रेसिडेट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, ‘आज मैं एक रोमांचक घोषणा करने जा रहा हूं। अपनी पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक ईवी, कॉन्सेप्ट ईवीएक्स को पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। हम इसे 2025 तक बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। सुजुकी समूह में, ग्लोबल वार्मिंग पर ध्यान देना हमारी पहली प्रायोरिटी है।’

खास बात तो यह भी है कि मारुति सुजुकी इंडिया की SUV eVX में 60kWh की बैटरी दी गई है और गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 550 किमी तक है। वहीं, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और CEO हिसाशी टेकुची ने कहा, ‘4 दशकों से, मारुति सुजुकी भारत में मोबिलिटी के क्षेत्र में खुशियां बांट रही है और लाखों भारतीय परिवारों की ख्वाहिशों को पूरा कर रही है। हमारी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ, हम भारत में कंपनी के भविष्य के विकास की संभावनाओं को लेकर बेहद आशावादी और प्रतिबद्ध हैं। आत्म निर्भर भारत पर खास जोर देने के साथ, हमने भारत में नए उत्पाद, तकनीक, निवेश लाने और नई उप्पादन इकाइयां स्थापित करने की दिशा में बेहद जोर दिया है।’


यहां देखें कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX की स्पेसिफिकेशंस

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया की इस कॉन्सेप्ट एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है। यह एकदम नए ईवी डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें सुरक्षित बैटरी तकनीक के साथ 60kWh की बैटरी दी गई है और गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 550 किमी तक है। कॉन्सेप्ट eVX देखने में पारंपरिक एसयूवी से एकदम अलग है। eVX का अपराइट पोस्चर, हॉरिजॉन्टल हुड, कमांडिंग हाई सीटिंग, अधिकतम केबिन साइज, लंबा व्हीलबेस, बड़े पहिए, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और सिग्नेचर एलईडी लाइट एलिमेंट्स सुज़ुकी की एसयूवी हेरिटेज के प्रमुख डिज़ाइन तत्व शामिल हैं।