
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट हाइब्रिड SUV को भारत में आज यानी 26 सितंबर 2022 को लॉन्च कर दिया हैं। इस गाड़ी को लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने 20 जुलाई को इस शानदार कार के फीचर्स लैस हाइब्रिड SUV पर से पर्दा उठाया था। कंपनी का यह कहना है कि यह गाड़ी हर तरह के रोड पर चलने में सक्षम हैं। यह एक इटेलिजेंट हाइब्रिड कार है। इस कार के आते ही लोग काफी खुश दिख रहे है। कार के आने के पहले ही लोग इसके फीचर्स के बारें में बात कर रहे थे ।कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनविलिंग की है और इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताया है। आइए इस कार के फीचर्स और कीमत के बारें में हम आपको बताते है-
कार की कीमत
मारुति सुजुकी की इश बहुप्रतीक्षित एसयूवी की बुकिंग पहले से ही शुरु कर दी गई थी। कंपनी को अब तक 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू है और 19.65 लाख रुपए तक इसकी कीमत जा रही है। इसके साथ ही साथ मारुति सुजुकी ने भारत में पहली बार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश की है।
कार के फीचर्स
इस नई कार की बुकिंग 11 जुलाई 2022 से ही शुरु कर दी गई थी इसकी बुकिंग की राशि 11000 रुपय थी। कंपनी ने बताया कि इस कार की ऑफिशियल डेट के लॉन्च होने से पहले ही इसकी काफी बुकिंग हो गई थी। यह एसयूवी 6 ट्रिम्स में 10 वेरिएंट्स -जेटा,जेटा+, सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होगी। 103 bhp पावर जेनरेट करने वाली इस कार ने डेढ़-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को पेश किया जाएगा। इन सभी चार ट्रिम्स को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, डेल्टा ट्रिम और इससे ऊपर के सभी ट्रिम में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मौजूद रहेगा।