newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में लॉन्च हुई MG ZS EV, यहां जानें क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत

एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है।MG ZS EV भारत में कंप्लीटली नोक्ड डाउन (CKD) प्रोडक्ट के तहत भारत में बेची जाएगी।

नई दिल्ली। एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है।MG ZS EV भारत में कंप्लीटली नोक्ड डाउन (CKD) प्रोडक्ट के तहत भारत में बेची जाएगी। वहीं बात की जाए पावर स्पेशिफिकेशन की तो MG ZS EV में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पावर देने के लिए 44.5 kWh बैटरी दी गई है।

MG ZS EV

रेंज और चार्जिंग समय

MG ZS EV सिंगल चार्जिंग में 340 Km की दूरी तय कर सकती है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार महज 8 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में तीन ड्राइविंग मोड्स Sport, Normal and Eco में उपलब्ध होगी।

MG ZS EV

ड्राइव मोड के अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) के तीन लेवल भी हैं जो ‘मॉडरेट’, ‘लाइट’ और ‘हैवी’ हैं। जहां आप नियमित रूप से ब्रेक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह हैवी मोड के लिए चुनना सही है ताकि बैटरी में अधिक चार्ज लगाया जा सके।

सेफ्टी फीचर्स

MG ZS EV launch

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो MG ZS EV में 6 एयरबैग्स, एचडीसी, एचएसए, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी आदि जैसे फीचर्स स्टेंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। Mg Motor ने बताया कि अब तक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 2800 बुकिंग कर ली हैं जो कि सिर्फ 27 दिन में हुई हैं। MG की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरिएंट्स ‘Excite’ और ‘Exclusive’ में उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो MG Hector की शुरुआती कीमत 19.88 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।