नई Land Rover Discovery Sport आज लॉन्च, ये हैं इसके फीचर्स

Land Rover Discovery Sport आज लॉन्च हो गई है। बता दें, नई Discovery Sport को कंपनी Evoque ट्रांसवर्स आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाएगी और इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के भी प्रावधान होंगे।

Avatar Written by: February 13, 2020 11:44 am
land_rover-discovery_sport

नई दिल्ली। Land Rover Discovery Sport आज लॉन्च हो गई है। बता दें, नई Discovery Sport को कंपनी Evoque ट्रांसवर्स आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाएगी और इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के भी प्रावधान होंगे। वहीं अगर बात की जाए डिजाइन की तो नई Discovery Sport में दोनों तरफ नए बंपर्स और ग्रिल डिजाइन दी गई है। इसके अलावा हेडलैंप क्लस्टर पर भी नया डिजाइन दिया है।

land rover

इंटीरियर में कंपनी काफी कुछ नए डिजाइन दिए गए हैं। यानी इसका सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड नया देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें कंपनी थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ कैपेसिटिव स्विचेज और एक 10-इंच का टच प्रो इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देगी। इसके साथ ही यह एसयूवी 4G Wi-Fi हॉटस्पोट, एक अपडेटेड लैंड रोवर इनकंट्रोल टच प्रो इन्फोटेनमेंट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम देगी।

2020_Land_Rover

ऐसे में उम्मीदे लगाई जा रही है कि नई Land Rover Discovery Sport में एक अपडेटेडे रेंज वाला 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इन्जीनियम इंजन दिया जाएगा। यह इंजन P250 और D180 में आ सकता है। पेट्रोल इंजन 250 hp की पावर और डीजल 180 bhp की पावर जनरेट करेगा। दोनों ही इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे और ये स्टैंडर्ड ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।

land_rover-discovery_sport

इसके साथ-साथ कंपनी ने इंजन लाइन-अप में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक इंजन-माउंटेड इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी दिया है। इसके साथ ही कंपनी सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी दिए हैं, जो अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग असिस्ट से लैस होगी।

 

Latest