Connect with us

ऑटो

नई Porsche 911 Turbo S हुई पेश, जानें क्या है इसकी खासियत

नई जनरेशन Porsche 911 Turbo S को कंपनी ने पेश कर दिया है। जिसमें कंपनी ने नया 3.8 लीटर 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन के साथ दो VGT टर्बो-चार्जर्स दिए हैं जो 641 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Published

911-turbo

नई दिल्ली। नई जनरेशन Porsche 911 Turbo S को कंपनी ने पेश कर दिया है। जिसमें कंपनी ने नया 3.8 लीटर 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन के साथ दो VGT टर्बो-चार्जर्स दिए हैं जो 641 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं वैश्विक स्तर पर Porsche 911 Turbo S में की डिलीवरी मई महीने से होना शुरू हो जाएगी और हमें उम्मीद है कि कंपनी इस गाड़ी को भारत में 2020 से पहले लॉन्च कर सकती है।

porsche-911-turbo-s

इसके साथ ही आपको बता दें, कि Turbo S को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 2.7 सेकंड का वक्त लगता है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के 2.9 सेकंड से 0.2 सेकंड ज्यादा है। इस कार की टॉप स्पीड 330 kmph है। नई 911 Turbo S अब फ्रंट से 45 mm चौड़ी और रियर से 20 mm चौड़ी हो गई है। इसके साथ ही इसका चैसीज भी 10 mm नीचे कर दिया है, ताकि यह बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ आ सके।

Porsche 911 Turbo S Coupe

वहीं अगर बात की जाए इंटीरियर की तो यह एक स्पोर्टी फिनिश के साथ आता है और इसमें कंपनी फुल लेदर इंटीरियर और कार्बन ट्रिम संयुक्त हल्के सिल्वर एक्सेंट्स दे रही है जो कि स्टैंडर्ड उपकरण के तौर पर इस गाड़ी की सूची में शामिल हैं।

सेंटर स्क्रीन आपको 10.9 इंच स्क्रीन के साथ आती है और इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर एक नया GT स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ Porsche ट्रैक एप और एक Bose का सराउंड सिस्टम दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

देश

Congress: राहुल पर एक्शन के बाद कांग्रेस की हुई बैठक, संसद से लेकर सड़क तक करेगी मोदी सरकार की घेराबंदी, तैयार किया ये मास्टर प्लान

ऑटो

Hyundai : हुंडई की इस कार ने फिर किया सरप्राइज, सेल में रही नंबर वन, लाइनों में लगकर खरीद रहे लोग

Advertisement