newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निसान ने भारत में लॉन्च की ‘किक्स 2020, जानें कीमत और खासियत

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ने निसान ने सोमवार को भारतीय बाजार में निसान किक्स को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,49,990 रुपये है।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ने निसान ने सोमवार को भारतीय बाजार में निसान किक्स को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,49,990 रुपये है। निसान ने किक्स कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के विकल्प में उतारा है। यहां तक कि कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

नई किक्स 2020 कुल मिलाकर 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें 2 ऑटोमैटिक के ऑप्शन भी शामिल होंगे। इसके अलावा इंजन और पावर की बात की जाए BS6 नई किक्स 2020 में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अपने मॉडलों को बीएस-6 अनुरूप बनाने के क्रम में ही हमने नयी निसान किक्स 2020 पेश की है। इसका टर्बो इंजन इस श्रेणी में उपलब्ध कारों के बीच सबसे ज्यादा शक्ति पैदा करता है।’’

कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ये कार 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन Blade Silver, Night Shade, Bronze Grey, Fire Red, Pearl White, Deep Blue Pearl में उपलब्ध होगी। और इसके अलावा 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन Bronze Grey के साथ Amber Orange, Fire Red के साथ Onyx Black और Pearl White के साथ Onyx Black में उपलब्ध है।

वेरिएंट वाइस इसकी कीमत की बात करें तो नई किक्स 2020 के 1.5 और 1.5 XL की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,49,990 रुपये, 1.5 XV की एक्स शोरूम कीमत 9,99,990 रुपये, 1.3 टर्बो MT और 1.3 टर्बो XV की एक्स शोरूम कीमत 11,84,990 रुपये, 1.3 टर्बो XV प्रीमियम की एक्स शोरूम कीमत 12,64,990 रुपये है।