newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India: अब साड़ी नहीं इस नए लुक में नजर आएंगी एयर इंडिया की महिला कर्मचारी, मनीष मल्होत्रा करेंगे नया लुक डिजाइन

Air India: रिपोर्ट की मानें तो 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव होने जा रहा है। अब तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती हैं लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन की गई है। अब ऐसे में एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स नए लुक में नजर आएंगी।

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) के अधिग्रहण के बाद से ही एयर इंडिया (Air India) में बदलावों का सिलसिला जारी है। अभी एक महीने पहले ही रीब्रांडिंग के तहत एयर इंडिया (Air India) का नया लोगो जारी किया गया था। ये नया लोगो एयर इंडिया के सभी विमानों के लिए जारी हुआ था। लोगो के बाद अब एयर इंडिया में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव कंपनी की महिला क्रू-मेंबर्स के लिए है। कहा जा रहा है कि 6 दशकों बाद हो रहा है जब एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा। एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स अब तक तो साड़ी वाले लुक में नजर आती हैं लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन की जा रही है। अब ऐसे में एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स नए लुक में नजर आएंगी। ये बदलाव इसलिए भी खास है क्योंकि एयर इंडिया की महिला क्रू-मेंबर्स के इस नए लुक को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तैयार करेंगे।

Air India New Logo

मनीष मल्होत्रा करेंगे लुक को डिजाइन 

एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है। एयर इंडिया ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि मनीष मल्होत्रा के साथ हम इस समझौते को करके काफी खुश हैं। ये एयर इंडिया को दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए एक कदम है। हम मनीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि हमें एक नया और बेहतरीन लुक मिलेगा जो हमारे बदलावों का समर्थन और प्रतिनिधित्व करेगा।

कब तक मिलेगी स्टाफ को ये नई यूनिफॉर्म

कहा जा रहा है कि इसी साल के नवंबर माह तक एयर इंडिया के स्टाफ को ये नई डिजाइन वाली यूनिफॉर्म मिल जाएगी। 10 हजार से भी अधिक कर्मचारियों के लिए ये नई यूनिफार्म तैयार होनी है। संभावनाएं ये भी है कि अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी नहीं बल्कि किसी और ही लुक में दिखेंगी। अब देखना होगा कि ये नया लुक कैसा होता है।

यहां देखें एयर इंडिया का ट्वीट