
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) के अधिग्रहण के बाद से ही एयर इंडिया (Air India) में बदलावों का सिलसिला जारी है। अभी एक महीने पहले ही रीब्रांडिंग के तहत एयर इंडिया (Air India) का नया लोगो जारी किया गया था। ये नया लोगो एयर इंडिया के सभी विमानों के लिए जारी हुआ था। लोगो के बाद अब एयर इंडिया में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव कंपनी की महिला क्रू-मेंबर्स के लिए है। कहा जा रहा है कि 6 दशकों बाद हो रहा है जब एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा। एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स अब तक तो साड़ी वाले लुक में नजर आती हैं लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन की जा रही है। अब ऐसे में एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स नए लुक में नजर आएंगी। ये बदलाव इसलिए भी खास है क्योंकि एयर इंडिया की महिला क्रू-मेंबर्स के इस नए लुक को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तैयार करेंगे।
मनीष मल्होत्रा करेंगे लुक को डिजाइन
एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है। एयर इंडिया ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि मनीष मल्होत्रा के साथ हम इस समझौते को करके काफी खुश हैं। ये एयर इंडिया को दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए एक कदम है। हम मनीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि हमें एक नया और बेहतरीन लुक मिलेगा जो हमारे बदलावों का समर्थन और प्रतिनिधित्व करेगा।
कब तक मिलेगी स्टाफ को ये नई यूनिफॉर्म
कहा जा रहा है कि इसी साल के नवंबर माह तक एयर इंडिया के स्टाफ को ये नई डिजाइन वाली यूनिफॉर्म मिल जाएगी। 10 हजार से भी अधिक कर्मचारियों के लिए ये नई यूनिफार्म तैयार होनी है। संभावनाएं ये भी है कि अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी नहीं बल्कि किसी और ही लुक में दिखेंगी। अब देखना होगा कि ये नया लुक कैसा होता है।
यहां देखें एयर इंडिया का ट्वीट
Fashion takes flight ✈️
Delighted to announce our partnership with celebrated couturier, @ManishMalhotra, to design new uniforms for our cabin crew, pilots and other colleagues on the frontline. Exciting times ahead, as we collaborate with Manish Malhotra to create a stunning… pic.twitter.com/AtarvtzckF
— Air India (@airindia) September 28, 2023