newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mobile App For Driving Licence: अब ट्रैफिक चालान से बचना हुआ आसान, इस ऐप को डाउनलोड कर पाएं अपने फोन में ही सारे डॉक्यूमेंट

Mobile App For Driving Licence: आपको बस एक मोबाइल ऐप की जरुरत हैं जिससे आप चालान देने से बच जाएंगे। जब भी आपको ट्रैफिक पुलिस रोके और आपसे डॉक्यूमेंट दिखाने को बोले तो आप उस ऐप के जरिए अपने कागजात दिखा सकते हैं। इस ऐप का नाम हैं डिजीलॉकर, यह ऐप आपके सभी दस्तावेज की कॉपी रखता हैं जिसे ओरिजनल माना जाता हैं।

नई दिल्ली। आज कल हर किसी के पास गाड़ी तो होती है और गाड़ी रहने से सुविधाएं भी ज्यादा होती हैं। टाइम की बचत होती हैं, थकावट कम होती हैं और पैसे भी बचते हैं। आज कल हर किसी के पास आपको दो पहिया गाड़ी तो मिल ही जाएगा हर कोई चार पहिया गाड़ी नहीं खरीद सकता लेकिन दो पहिया गाड़ी खरीदना आसान हैं। लेकिन अगर आपके पास गाड़ी हैं और उसे चलाते हैं तो कुछ नियम आपको जानने जरूरी हैं वरना आपका काफी नुकसान हो सकता हैं। आपको सड़क पर उतरने से पहले अपनी गाड़ी के कुछ दस्तावेजों को भी रखना होगा। वरना ट्रैफिक पुलिस ने आपको कभी रोका तो आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस के बारे में भी पूछ सकती हैं। अब तो आपके पास आपकी गाड़ी का पॉलुशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए वरना आपको चालान देना पड़ेगा। ऐसे में सारे डॉक्यूमेंट को दिन भर अपने पास रखना भी दिक्कत हैं इसलिए आपको हम ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिससे आपको ओरिजनल डॉक्यूमेंट रखने की भी कोई झंझट नहीं साथ ही आपको पुलिस ट्रैफिक को चालान देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

डिजीलॉकर ऐप में करें अपलोड-

आपको बस एक मोबाइल ऐप की जरुरत हैं जिससे आप चालान देने से बच जाएंगे। जब भी आपको ट्रैफिक पुलिस रोके और आपसे डॉक्यूमेंट दिखाने को बोले तो आप उस ऐप के जरिए अपने कागजात दिखा सकते हैं। इस ऐप का नाम हैं डिजीलॉकर, यह ऐप आपके सभी दस्तावेज की कॉपी रखता हैं जिसे ओरिजनल माना जाता हैं। इस ऐप को सरकार ने इसलिए ही लाया था ताकि लोग अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस समेत अन्य डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं। इस ऐप की वजह से आपको ओरिजनल सर्टिफिकेट लेकर घूमना भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें-

कैसे करें इस्तेमाल-

  1. सबसे पहले इस ऐप को आप प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  2. इसके बाद आप पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरें। अपना नाम, जन्मतिथि, अधरकार्ड, इमेल आईडी तथा अन्य जानकारी भरें।
  3. आपके फोन में एक OTP आएगा जिसे भर कर नंबर को वेरिफाइड करें। इसके साथ ही आपको एक यूजर NAME और पासवर्ड डालना होगा, फिर अपना आधार नंबर वेरिफाइड करना होगा।
  4. जैसे ही आप अपना आधार कार्ड नंबर सबमिट करेंगे वैसे ही आपको एक OTP आपके नंबर या ईमेल पर आएगा उसे डाल कर वेरिफाई करें।
  5. अब आपका डिजीलॉकर ऐप चालू हो गया इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।