newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hero Splendor Electric Bike: अब हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक धांसू अवतार मचाएगा तहलका, एक बार चार्जिंग पर दौड़ेगी इतने किमी, जानिए डिटेल

Hero Splendor Electric Bike: मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, जिसके नीचे मोटर लगी हुई है। एक कवर बेल्ट है जो कि ड्राइव के माध्य से पीछे के पहिए से जुड़ा हुआ है। मोटरसाइकिल को ईवी विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है। इसके अलावा हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स भी मिलती हैं जो कि इसके इलेक्ट्रिक होने का अहसास करवाती है।

नई दिल्ली। देश में महंगाई का दौर हर दिन के साथ बढ़ रहा है। कभी किसी चीज के दाम बढ़ रहे हैं तो कभी किसी चीज के। इस महंगाई से आम आदमी त्रस्त हो चुका है। बात अगर पेट्रोल और डीजल की करें तो इसके दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की कीमतें भी लोगों की जेब पर कैंची चला रही है। इन तेल उत्पादों की कीमत में आ रही तेजी के बाद आम इंसान का रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए अब ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों भी इसमें लग गई है। कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग के लिए जुट गई है।

Hero Splendor Electric Bike..

इसी क्रम में अब ऑटो सेक्टर में अपनी कम कीमत और बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाने जानी वाली टू-व्हीलर हीरो स्प्लेंडर ने इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक बाइक का करोड़ों लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि यहां बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर दावा किया जा रहा है।

Hero Splendor Electric Bike

आर्टिस्ट विनय राज ने हाल में हीरों स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का एक डिजिटल इमेजिंग इमेज को तैयार किया है जो देखने में एक दम प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा नजर आ रहा है। बाइक का लुक और डिजाइन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं। इन बदलावों की बात करें तो इसमें फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक के लिए जगह दी गई है। इसके साथ ही डुअल-क्रैडल चेसिस को इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के लिए मॉडिफाई किया गया है।

hero logo

मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, जिसके नीचे मोटर लगी हुई है। एक कवर बेल्ट है जो कि ड्राइव के माध्य से पीछे के पहिए से जुड़ा हुआ है। मोटरसाइकिल को ईवी विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है। इसके अलावा हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स भी मिलती हैं जो कि इसके इलेक्ट्रिक होने का अहसास करवाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है जिसमें यूटिलिटी प्लस रेंज प्लस और रेंज मैक्स शामिल है।