
गुरुग्राम। अगर आप भी इस साल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे ही बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने स्कूटर्स को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बड़े पैमाने पर बेचती है। हाल ही में गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपने प्रेज मॉडल के लिए न्यू कलर अपडेट करने की घोषणा की है। Okinawa PraisePro और Okinawa iPraise+ अब आठ नए कलर ऑप्शन इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज में उपलब्ध होंगे। कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए रंगों के विकल्प भी दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि ओकिनावा की ओर से नए कलर ऑप्शन के अलावा दोनों Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। PraisePro ऑल-एलईडी लाइटिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ ई-एबीएस, एक डिजिटल कंसोल, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वॉक असिस्टेंस के साथ आता है। वहीं अगर बात की जाए इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 56 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह 3 से 4 घंटे की चार्जिंग टाइम में चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि प्रेज प्रो की रनिंग कॉस्ट महज 14 पैसे प्रति किलोमीटर है। ओकिनावा आईप्रेज़ प्लस ( iPraise+) एक बार चार्ज करने पर 137 किमी. की रेंज का वादा करता है। IPraise+ की कीमत 145,965 रुपये (एक्स-शोरूम) है। एक 137 किलोमीटर की रेंज वाले स्कूटर के लिए यह कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम में स्थित ओकिनावा ने 2017 में रिज इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने लगभग 6 सालों में 250,000 स्कूटर का प्रोडक्शन कर एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है। बता दें कि ओकिनावा के देश भर में 540 से ज्यादा 3S टचप्वाइंट भी दिए जा रहे हैं।