newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ola Electric : स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है OLA, कार के टीजर वीडियो में दिखाई दिए ये फीचर्स

Ola Electric : कंपनी द्वारा जारी किए गए ओला इलेक्ट्रिक कार के इस टीजर में कंपनी ने एक्सटीरियर को भी दिखाया है। ओला ईवी एक विंडस्क्रीन के साथ आएगी। इसका आकार गोल है और निचले फ्रंट बंपर पर एयर इंटेक्स लगा है। इसमें नया हेडलैंप सिग्नेचर है। ORVM की जगह कैमरे लगे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल रिवॉल्यूशन लाने के प्रयास में लगी ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर बाजार में इलेक्ट्रिक कार के साथ एक नई शुरुआत करने वाली है। टू व्हीलर सेगमेंट में पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर चुकी है और अब इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की बारी है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नया वीडियो टीजर जारी कर दिया है। 19 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी ने पहली अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दिखाया। टीजर में कार के टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है। जिसमें ओला का लोगो नजर आ रहा है। स्टीयरिंग पर बैकलिट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी दिखाई दे रहे हैं।

function execute_YTvideo(){return youtube.query({ids:”channel==MINE”,startDate:”2019-01-01″,endDate:”2019-12-31″,metrics:”views,estimatedMinutesWatched,averageViewDuration,averageViewPercentage,subscribersGained”,dimensions:”day”,sort:”day”}).then(function(e){},function(e){console.error(“Execute error”,e)})}Powered by Embed YouTube Video

 

स्टीयरिंग के पीछे एक फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है। बता दें कि कंपनी इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। वहीं, अगले साल ही इसे लॉन्च किया जाएगा। टू व्हीलर सेगमेंट में ओला ने लॉन्च के बाद ही लोगों में एक्साइटमेंट पीक पर पहुंचा दिया था अब एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक नए फीचर से लैस अपनी कार को लेकर चर्चाओं में है।

वीडियो में फ्लोटिंगटचस्क्रीन कंट्रोल भी दिख रहा

आपको बता दें कि ओला की इस नई इलेक्ट्रिक कार में एक फ्लोटिंग लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन कंट्रोल भी दिख रहा है। इसके साथ ही डेशबोर्ड पर कोई स्विचगियर नजर नहीं आ रहा। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि टचस्क्रीन का उपयोग करके सभी सभी कंट्रोल्स को ऑपरेट किया जाएगा। स्क्रीन का साइज क्या होगा, अभी इस बात को नहीं कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमे 10-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह सॉफ्टवेयर मिलेगा, जिसमें कंपनी वर्जन का अपडेट देती रहेगी।

ओला की इस कार में ORVM की जगह होंगे कैमरे

कंपनी द्वारा जारी किए गए ओला इलेक्ट्रिक कार के इस टीजर में कंपनी ने एक्सटीरियर को भी दिखाया है। ओला ईवी एक विंडस्क्रीन के साथ आएगी। इसका आकार गोल है और निचले फ्रंट बंपर पर एयर इंटेक्स लगा है। इसमें नया हेडलैंप सिग्नेचर है। ORVM की जगह कैमरे लगे हैं। कंपनी EV को क्रॉसओवर और सेडान जैसे मॉडल सहित कई बॉडी स्टाइल में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक कार में 70-80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। जिसकी सिंगल चार्ज पर करीब 500Km से अधिक की रेंज होगी। गौरतलब है कि ओला के इस टीजर के लॉन्च किए जाने के बाद भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अगली साल एक मौका होगा।