Connect with us

ऑटो

Auto : त्योहारों के सीजन में 10 दिन बाद ओला लॉन्च करेगी अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ इतनी होगी कीमत

Auto : ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी की नया प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि ओला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए होगी।

Published

नई दिल्ली। ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाईक को लेकर बीते 2 वर्षों में बेहद चर्चाओं में रही है। कभी एलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कारण तो कभी बैटरी की क्षमता को लेकर, ओला का नाम लगातार टू व्हीलर सेगमेंट में बना हुआ है। सितंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक नंबर-1 रही। कंपनी अगस्त में 3,435 यूनिट्स की सेल्स के साथ 6वें नंबर पर थी, लेकिन सितंबर में 9,616 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर नंबर-1 बन गई। कंपनी फेस्टिवल ऑफर के चलते अपने ई-स्कूटर पर 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अब कंपनी बाजार में नया धमाका करने को तैयार है।

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी की नया प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि ओला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए होगी।

ओला के इवेंट को लेकर CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि हमारा दीवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। ओला की ओर से अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक। जल्दी मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला S1 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसमें छोटा बैटरी पैक मिलेगा। अभी ओला S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए और ओला S1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपए है।

तो अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Ola आपकी चॉइस लिस्ट में जरूर होगी। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए आपको olaelectric.com पर जाना होगा। यहां पर आपको पर्चेज नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करके आप इसकी बुकिंग कर पाएंगे। अब ओला S1 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए और ओला S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए और 1.20 लाख रुपए है। इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी मिल रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement