Connect with us

ऑटो

Ola Electric Scooter : कुछ ही घंटे बाद भारत में लॉन्च होगा Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या रहेगी कीमत

Ola electric scooter launch : कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा दीवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। ओला की ओर से अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक। जल्दी मिलते हैं।

Published

नई दिल्ली। साल 2022 में Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया, अब Ola कुछ ही घंटे बाद एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। ओला का यह स्कूटर 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार को पकड़ सकता है। अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल को लेकर सितंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक नंबर-1 रही। कंपनी अगस्त में 3,435 यूनिट्स की सेल्स के साथ 6वें नंबर पर थी, लेकिन सितंबर में 9,616 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर नंबर-1 बन गई। कंपनी फेस्टिवल ऑफर के चलते अपने ई-स्कूटर पर 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

ola electrical scooter

अब कंपनी बाजार में नया धमाका करने को तैयार है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी की नया प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि ओला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए होगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा दीवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। ओला की ओर से अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक। जल्दी मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला S1 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसमें छोटा बैटरी पैक मिलेगा। अभी ओला S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए और ओला S1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपए है।

ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट से कर पाएंगे बुकिंग

अगर आप भी दिवाली या धनतेरस के मौके पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए आपको olaelectric.com पर जाना होगा। यहां पर आपको पर्चेज नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करके आप इसकी बुकिंग कर पाएंगे। अब ओला S1 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए और ओला S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए और 1.20 लाख रुपए है। इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी मिल रही है। अगर आप इन राज्यों से हैं तो ये डील आपके लिए हो सकती है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement