newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : KIA सेल्टॉस खरीदने का बना रहे हैं प्लान ? 1 अप्रैल से पहले खरीदी तो सीधे ₹50 हजार का डिस्काउंट, जानें कैसे

Auto News : जहां कई कंपनियों ने जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया था। तो अब अप्रैल में एक बार फिर इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। किआ इंडिया भी सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस की कीमतें 50 हजार रुपए तक बढ़ा सकती है।

नई दिल्ली। गाड़ियों से होने वाले वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार के कदम अब सख्त होने लगे हैं। अप्रैल से देश भर में कारों के इंजन से जुड़े नए एडवांस एमिशन नॉर्म्स शुरू होने वाले हैं। इस नॉर्म्स को पूरा करने सभी कंपनियों के लिए जरूरी है। सरकार का ये कदम देशभर में बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने के लिए भी है। नए एमिशन नॉर्म्स को RDE यानी रियल ड्राइविंग एमिशन नाम से भी जाना जाता है। ये नए नियमों को BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 है। हालांकि, इसका असर गाड़ियों की कीमतों पर होने की पूरी संभावना है।

गौरतलब है कि अभी जहां कई कंपनियों ने जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया था। तो अब अप्रैल में एक बार फिर इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। किआ इंडिया भी सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस की कीमतें 50 हजार रुपए तक बढ़ा सकती है। किस मॉडल पर कितना इजाफा किआ इंडिया ने जनवरी में सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस को 50 हजार रुपए तक मंहगा कर दिया था। उसने सेल्टॉस के डीजल मॉडल पर 50 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 35 हजार रुपए बढ़ाए थे। वहीं, सॉनेट के डीजल मॉडल पर 40 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 25 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की थी।

वहीं दूसरी तरफ बात करें और कारों की तो कैरेंस के डीजल मॉडल पर 45 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 25 हजार रुपए बढ़ाए थे। अब नए नॉर्म्स के चलते अप्रैल में सेल्टॉस के डीजल मॉडल पर 50 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 40 हजार रुपए बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, सॉनेट के डीजल मॉडल पर 45 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 30 हजार रुपए बढ़ाए जा सकते हैं। इसी तरह, कैरेंस के डीजल मॉडल पर 50 हजार और पेट्रोल मॉडल पर 30 हजार रुपए बढ़ाए जा सकते हैं। टाटा ने सभी गाड़ियों का इंजन किया अपडेट, ये सस्ते e20 इथेनॉल पेट्रोल से रफ्तार भरेंगी।