Connect with us

ऑटो

Auto News : मारुति सुजुकी अर्टिगा लेने का कर रहे हैं प्लान ? यहां देखिए 7 सीटर कार फाइनैंस कराने के लिए कितना करना पड़ेगा डाउनपेमेंट, क्या रहेगी EMI

Auto News : मारुति सुजुकी एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,36,935 रुपये है। आप अगर इस एमपीवी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) तक फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,36,935 रुपये कार लोन लेना होगा।

Published

नई दिल्ली। मारुति की कारें भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में गिनी जाती हैं। अगर बात करें मारुति की टॉप सेलिंग कार मारुति सुजुकी अर्टिगा की तो भारत में 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा का इतना क्रेज है कि बीते दिसंबर 2022 में बलेनो के बाद यह यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। आजकल बहुत से लोग कार फाइनैंस भी कराते हैं, ऐसे में आप भी अगर अपनी फैमिली के लिए 7 सीटर कार खरीदना चाह रहे हैं और आपका मन अर्टिगा पर अटक रहा है तो यह काफी आसान है, जहां आर एक या सवा लाख रुपये डाउनपेमेंट कर यह बाइक घर ले जा सकते हैं। आज हम आपको मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल अर्टिगा एलएक्सआई और टॉप सेलिंग मॉडल मारुति अर्टिगा वीएक्सआई फाइनैंस से जुड़ी डाउनपेमेंट, लोन, ईएमआई और ब्याज दर की जानकारी देने जा रहे हैं।

8.35 लाख रुपए से शुरू होती है अर्टिगा

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। मारुति अर्टिगा को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है। अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51kmpl तक और अर्टिगा सीएनजी की माइलेज 26.11km/kg तक है। अर्टिगा को पिछले साल अपडेट किया गया था, जिसके बाद यह लुक और फीचर्स के मामले में शानदार हो गई है।

कैसे लोन पर ले सकते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा, क्या होगी EMI?

अगर आप भी मारुति सुजुकी अर्टिगा लेने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट टाइट है तो आप इस कार को ईएमआई पर उठा सकते हैं इसके बाद आप आसान किस्तों में इसकी कीमत को चुका सकते हैं। मारुति सुजुकी एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,36,935 रुपये है। आप अगर इस एमपीवी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) तक फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,36,935 रुपये कार लोन लेना होगा। इंट्रेस्ट रेट अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो आपको अगले 60 महीनों तक के लिए हर महीने 17,373 रुपये किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा एलएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको दो लाख रुपये से ज्यादा इंट्रेस्ट लग जाएंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement