रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाए बाइक्स के दाम, जानें नई कीमत

लॉकडाउन के बीच ऑटो कंपनियां अपने टू व्हीलर वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। हौंडा, हीरो , यामाहा और बजाज ने हाल ही में अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।

Avatar Written by: May 16, 2020 11:49 am

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ऑटो कंपनियां अपने टू व्हीलर वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। हौंडा, हीरो , यामाहा और बजाज ने हाल ही में अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।

ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल हिमालयन और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हिमालयन मोटरसाइकिल पर 2,754 रुपये बढ़ाए हैं। जबकि बुलेट 350 सीरीज की कीमतों में 2,755 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

दाम बढ़ने के बाद बुलेट X 350 की कीमत अब 1,24,338 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,21,583 रुपये थी। वहीं बुलेट 350 की कीमत अब 1,30,505 रुपये हो गई है जो कि पहले इसकी कीमत 1,27,750 रुपये थी। इसके अलावा बुलेट 350 ES की कीमत अब 1,39,949 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,37,194 रुपये थी।

ऑफर्स की बात करें तो इन दिनों नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल 31 मई से पहले आप ऑनलाइन या फिर शोरूम के जरिए खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप 10 हजार रुपये की पोशाक, एक्सेसरीज और वारंटी हालिल कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पोशाक और एक्सेसरीज की खरीद पर आप 20 फीसदी की छूट भी पा सकते हैं। यही नहीं रॉयल एनफील्ड कंपनी इस डील पर आपको एक हेल्मेट भी दे रही है। यह ऑफर्स कंपनी के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है।