newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Royal Enfield Modified : आपने कभी नहीं देखा होगा रॉयल इनफील्ड का ऐसा बदला हुआ रूप, देखकर रह जाएंगे हैरान

Royal Enfield Modified : रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के ज्यादातर ऑरिजनल पैनल को बदला गया है। क्रूक्ड ने इसकी जगह कस्टमाइज पैनल का इस्तेमाल किया है। वहीं, बॉडी मेटल के लिए एल्यूमिनियम का चुनाव किया गया है, ताकि बाइक को मनचाहा लुक दिया जा सके।

नई दिल्ली। रॉयल इनफील्ड भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटर बाइक में से एक है। और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बड़े आराम से मॉडिफाई भी की जा सकती हैं। इस तस्वीर में जो बाइक दिख रही है उसका नाम Royal Enfield Scram 411 है। हाल ही में चेन्नई बेस्ड मोटरसाइकिल कंपनी ने इस शानदार बाइक को मॉडिफाई कराया है। स्क्रैम के कस्टमाइजेशन के लिए कंपनी ने जर्मनी की Crooked Motorcycles को चुना। आगे देखिए क्रूक्ड ने किस तरह इस बाइक का रंग-रूप पूरी तरह बदलकर रख दिया है।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के प्रोजेक्ट पर काम करते समय क्रूक्ड के सामने बाइक को बिल्कुल अलग लुक और डिजाइन देने की बेहद बड़ी चुनौती थी। हालांकि, इसके लिए स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल के कैरेक्टर को बरकरार रखना था। इसके अलावा इस काम को अंजाम देने के लिए जर्मन बेस्ड कंपनी के पास केवल तीन हफ्ते का समय था। अब आप देख सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड बाइक का मॉडिफाइड वर्जन देखने में कैसा है।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के ज्यादातर ऑरिजनल पैनल को बदला गया है। क्रूक्ड ने इसकी जगह कस्टमाइज पैनल का इस्तेमाल किया है। वहीं, बॉडी मेटल के लिए एल्यूमिनियम का चुनाव किया गया है, ताकि बाइक को मनचाहा लुक दिया जा सके। सुपरस्क्रैम में शार्प प्रोफाइल के साथ सीधे कट पैनल दिए गए हैं। इसके अलावा स्टॉक फ्यूल टैंक को हटाकर सीट के नीचे कस्टम फ्यूल टैंक फिट किया गया है। ये स्नैजी पॉप-अप फिल्टर कैप के साथ बाजार में आता है।

वहीं दूसरी तरफ मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक के फ्रंट में Supernova LED हेडलाइट दी गई है। वहीं, टेल लाइट कस्टमाइज्ड हैं, जिन्हें रियर फेंडर के निचले हिस्से में फिट किया गया है. नंबर प्लेट, स्पीडोमीटर और मुड़ने वाले सिग्नल जैसी चीजें इस बाइक से गायब हैं। हालांकि, 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील की जोड़ी को बरकरार रखा गया है। वहीं, स्क्रैम 411 के लो फेंडर को हस्कवर्ना की एंड्यूरो यूनिट से पूरी तरह से चेंज किया गया है।