Safety Features : नई कार लेने से पहले जरूर देखें ये 10 फीचर, वर्ना कहीं बाद में पछताना न पड़े

Auto News : ऑफर के चक्कर में लोग जल्दी-जल्दी में कुछ जरूरी फीचर्स को नजरअंदाज कर गाड़ी खरीद लेते हैं, जिनकी कमी आपको बाद में महसूस होती है और आपको बाहर से लोकल फीचर्स लगवाने पड़ते हैं। इसीलिए, आज हम यहां आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ जरूरी फीचर्स, जिनके बिना आपकी गाड़ी अधूरी है।

Avatar Written by: October 15, 2022 10:11 pm

नई दिल्ली। अगर आप भी इस दिवाली नई गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो इस त्योहारी सीजन में ऑटो निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। लेकिन आपको बहुत सोच समझकर और जांच परखकर अपनी गाड़ी खरीदनी चाहिए। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि ऑफर के चक्कर में लोग जल्दी-जल्दी में कुछ जरूरी फीचर्स को नजरअंदाज कर गाड़ी खरीद लेते हैं, जिनकी कमी आपको बाद में महसूस होती है और आपको बाहर से लोकल फीचर्स लगवाने पड़ते हैं। इसीलिए, आज हम यहां आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ जरूरी फीचर्स, जिनके बिना आपकी गाड़ी अधूरी है।

आपकी सुरक्षा के लिए गाड़ी में एयरबैग होना बेहद जरूरी

ऐसे में जब सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों में एयरबैग्स ऑफर कर रही हैं। सेफ्टी के नजरिए से यह बेहद जरूरी फीचर है। खासकर आगे की सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए एयरबैग बहुत जरूरी होते हैं। एक्सीडेंट के समय एयरबैग्स होने से आगे बैठे लोग कैबिन के डैशबोर्ड से टकराने से बच जाते हैं। ऐसे में यह फीचर्स बहुत जरूरी बन जाता है। अब तो कई गाड़ियों में हर सीट के लिए सेफ्टी एयर बैग आ रहे हैं।

आपकी गाड़ी रिवर्स पार्किंग सेंसर्स से रहेगी सेफ

आजकल जितनी गाड़ियां आ रही हैं सब में रिवर्स पार्किंग सेंसर गाड़ी का बेहद अहम फीचर होता है। गाड़ी बैक करते वक्त जब गाड़ी किसी ऑब्जेक्ट के पास आ जाती है, तो गाड़ी के बैक साइड में लगे ये सेंसर्स ड्राइवर को साउंड के जरिए वॉर्न करते हैं, जिससे आपकी गाड़ी उस ऑब्जेक्ट से नहीं टकराती और आपकी गाड़ी सेफ रहती है।

IRVM – डे एंड नाइट मिरर – एक जरुरी फीचर

जब भी आप कोई भी गाड़ी खरीदें और आपकी कार में इंटरनल रियर व्यू मिरर (IRVM)डे-नाइट मिरर न हो तो बेकार है। कुछ ड्राइवर्स हर वक्त हाई बीम काइस्तेमाल करते हैं, जिससे IRVM में चमक पैदा होने लगती है, जिसे अगर IRVM डे-नाइट मिरर ऐडजस्ट कर लेता है और खतरे की संभावना न के बराबर होती है। यह फीचर गाड़ी में होना बहुत जरूरी है जिससे आपकी सुरक्षा और सुनिश्चित हो।

आपकी कार में जरूरी है वन टच स्लाइड विंडो का फीचर

आजकल बाजार में उपलब्ध कई कम्पनियों की कारों में से कुछ कारों के बेस मॉडल को छोड़ दें तो अब सभी कारों में इलेक्ट्रिक विंडो आने लगा है। ड्राइवर वाली विंडो में एक ऑटो अप-डाउन फीचर आता है, जो आपकी गाड़ी में जरूर होना चाहिए। यह फीचर टोल प्लाजा या किसी जरूरी वक्त बाहरी व्यक्ति से बातचीत करने में मदद करता है। यह बेहद सुविधाजनक होता है। इसलिए सोच समझकर इस फ़ीचर को देखकर कार खरीदें।

ABS फीचर का भी आपकी कार में होना बेहद जरूरी

एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) गाड़ी में होना बहुत जरूरी है। यह फीचर तेजी से ब्रेक लगाने पर गाड़ी के वील्स को लॉक होने से बचाता है। इससे गाड़ी का संतुलन बना रहता है।

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम बेहद जरूरी

गाड़ी में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम बेहद जरूरी होता है। अगर गाड़ी में यह फीचर दिया है, तो आपको हर दरवाजे को लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक बटन से सारे दरवाजे लॉक हो जाएंगे। गाड़ी चलाते समय सारे दरवाजे लॉक हैं। इससे आसानी से पता चल जाता है।

अजस्टेबल स्टीयरिंग वील्स का क्या काम?

कई कारों के टॉप-एंड वैरिएंट में स्टीयरिंग वील्स भी अडजेस्टेबल होते हैं। लॉन्ग ड्राइविंग के लिए यह बहुत उपयोगी फीचर है। इसके जरिए ड्राइवर हाइट और अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टीयरिंग अडजेस्ट कर लेता है, जिससे उसे थकान महसूस नहीं होती है।

हेड रिस्ट्रेंट्स आपको करता है सेफ

अधिकतर कस्टूमर्स सोचते हैं कि हेड रिस्ट्रेंट्स सिर को आराम से टिकाने के लिए होता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, आप गलत हैं। दोस्तों इसका मेन वर्क आपको एक्सीडेंट के समय शुरू होता है, जिस वक्त यह आपकी गर्दन और कंधों को गंभीर चोट से बचाता है।

विजिबिलिटी के लिए फॉग लैंप जरूरी

दोस्तों सर्दी का मौसम आ रहा है। ऐसे मौसम में लाइट ठीक न होने से दुर्घटना होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में गाड़ी में फॉग लैंप का होना बेहद जरूरी है। लाइट सही होने पर रोड साफ दिखाई देती है और विजिबिलिटी बढ़ जाती है।

तो ये वो सभी 10 महत्वपूर्ण फ़ीचर हैं जो आपकी सुरक्षा के लिहाज से आपकी नई गाड़ी में होने बेहद जरूरी हैं जिससे आप के साथ आपके अपने भी सुरक्षित रहें।

Latest