newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skoda Slavia: 28 फरवरी को मार्केट में लॉन्च होगी स्कोडा स्लाविया, Honda City और Verna को टक्कर देने वाली इस कार के जानें फीचर्स

Skoda Slavia: इस नई सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बता दें कि, ये वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर बनाई गयी Kushaq को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है। Skoda Slavia को तीन वेरिएंट्स Active, Ambition और Style में बनाया गया है।

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल यानी 28 फरवरी को स्कोडा ऑटो इंडिया Skoda Slavia को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, कल केवल Skoda Slavia का 1.0 TSI वैरिएंट पेश किया जाएगा, इसके बाद कंपनी 3 मार्च को 1.5 TSI वैरिएंट लॉन्च करेगी। इसमें 1.0L 3-सिलेंडर TSI और 1.5L 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन होगा। Skoda Slavia को लॉन्चिंग से पहले ही इंडियन मार्केट में काफी पंसद किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्लाविया की 4,000 प्री-लॉन्चिंग बुकिंग हो चुकी हैं। कंपनी स्कोडा स्लाविया को Candy White, Carbon Steel, Brilliant Silver, Tornado Red और Crystal Blue रंग में लॉन्च किया जाएगा। इसके तीन वैरिएंट Active, Ambition और Style मार्केट में उपलब्ध होंगे।

Skoda Slavia के फीचर्स

इस नई सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बता दें कि, ये वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर बनाई गयी Kushaq को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है। Skoda Slavia को तीन वेरिएंट्स Active, Ambition और Style में बनाया गया है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ यह कार हर मौसम में आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। डैशबोर्ड डिज़ाइन,10-इंच टचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम और टू-स्पोक स्टेयरिंग व्हील Skoda को और भी प्रीमियम बनाते हैं।

10 से 16 लाख के बीच होगी कीमत

फिलहाल, कंपनी ने Skoda Slavia की कीमत का खुलासा नहीं किया है, 28 फरवारी यानी कल ही कार प्राइस का खुलासा किया जाएगा। स्कोडा के इस नए सेडान मॉडल की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। मिड-साइज सेगमेंट में सेडान स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और आने वाली फॉक्सवैगन वर्टस से देखा जा रहा है। फॉक्सवैगन वर्टस से 8 मार्च को पर्दा उठेगा और यह मई 2022 में लॉन्च होगी।