
नई दिल्ली। हुंडई की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू भारतीय बाजार में E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस पावरफुल एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से लेकर 13.18 लाख रूपये तक जाती है। हुंडई की ये पॉपुलर एसयूवी पेट्रोल के साथ ही डीजल ऑप्शन में भी मौजूद है। हुंडई की वेन्यू लुक और फीचर्स के मामले में भी बेहतरीन है। आप इस 5 सीटर एसयूवी को एक लाख रूपये की डाउनपेमेंट पर घर लेकर जा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Hyundai Venue E Petrol बेस मॉडल और दूसरे सस्ते वेरिएंट के इजी फाइनेंस डिटेल के बारे में।
हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट EMI
हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल ई पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,84,227 रूपये है। अगर आप इस मॉडल को एक लाख की डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,84,227 रुपये का लोन लेना होगा। ये लोन 5 सालों तक का होगा और अगर इसका इंट्रेस्ट 9 पर्सेंट है तो फिर आपको 16,279 रुपये अगले 60 महीनों तक के लिए क़िस्त के रूप में देना होगा। हुंडई की इस मॉडल को अगर आप फाइनैंस कराते हैं तो आपको इंट्रेस्ट के तौर पर 1.9 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट EMI
हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.93 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,13,512 रुपये है। अगर आप इस मॉडल को एक लाख की डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,13,512 लाख रुपये का लोन लेना होगा। ये लोन 5 सालों तक का होगा और अगर इसका इंट्रेस्ट 9 पर्सेंट है तो फिर आपको 18,963 रुपये अगले 60 महीनों तक के लिए क़िस्त के रूप में देना होगा। हुंडई की इस मॉडल को अगर आप फाइनैंस कराते हैं तो आपको इंट्रेस्ट के तौर पर 2.25 लाख रुपयेका भुगतान करना होगा।