
नई दिल्ली। कारों को पसंद करने वालों के लिए ऑटो एक्सपो किसी त्योहार से कम नहीं होता और ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है। वैसे तो ऑटो एक्सपो में कई सारी कारें शानदार दिखाई देती है लेकिन अगर इस बार की बात करें तो इस बार टाटा मोटर्स का पवेलियन देखने लायक होगा। हर बार की तरह इस बार कंपनी कारें तो जोरदार ही पेश करने वाली है, लेकिन यहां कंपनी का इलेक्ट्रिक कार लाइनअप कुछ खास होगा. इसी इसके अलावा एडीएएस तकनीक भी लोगों को आकर्षित करने वाली है जो आगामी टाटा कारों के साथ मिलने वाली है। इस आयोजन से ठीक एक दिन पहले टाटा मोटर्स ने टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें नई इलेक्ट्रिक कारों की झलक दिखाई दी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्ट्स वेरिएंट भी प्रेजेंट किया जाएगा।
शोकेस में रहेंगी कौन सी कारें?
आपको बता दें कि टाटा ऑटो एक्सपो में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। कंपनी ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज ईवी, पंच ईवी, हैरियर ईवी, सफारी ईवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी शोकेस कर सकती है। इनमें से टाटा अल्ट्रोज ईवी और पंच ईवी को इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अल्ट्रोज ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में ही लॉन्च किया जाने वाला है. इसके साथ संभवतः 30.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाएगा जो नैक्सॉन ईवी के साथ आता है, इसे 129 बीएचपी क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। रेंज की जानकारी कंपनी ऑटो एक्सपो में दे सकती है।
इस बार ईवी पर रहेगा जोर
टाटा इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में अपना रुतबा काम करने का प्रयास कर रहा है। टाटा अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अल्ट्रोज ईवी को कई कॉस्मैटिक बदलाव मिलने वाले हैं, इनमें अलग किस्म की ग्रिल, अलग डिजाइन के अगले और पिछले बंपर, स्टार पैटर्न वाले एयरडैम, नए अलॉय व्हील्स और सभी जगह ब्लू एक्सेंट शामिल हैं। कार के केबिन में भी बदलाव का अनुमान है और यहां 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स दिखाई दे सकते हैं।