newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tesla’s First Showroom In India : भारत में टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन, अभी सिर्फ ‘मॉडल Y’ कार को किया गया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और फुल चार्ज में क्या होगी रेंज?

Tesla’s First Showroom In India : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है। इसी के साथ भारत के लोगों का टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का लंबे समय से जारी इंतजार भी अब खत्म हो जाएगा। हालांकि टेस्ला ने अभी सिर्फ ‘मॉडल Y’ कारों को ही भारत में बेचने का निर्णय लिया है।

नई दिल्ली। दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आज मुंबई में भारत का अपना पहला शोरूम खोला। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है। इसी के साथ भारत के लोगों का टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का लंबे समय से जारी इंतजार भी अब खत्म हो जाएगा। हालांकि टेस्ला ने अभी सिर्फ ‘मॉडल Y’ कारों को ही भारत में बेचने का निर्णय लिया है। बैटरी बैकअप के हिसाब से इस कार के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं।

टेस्ला ‘मॉडल Y’ कार का पहला वैरिएंट रियर व्हील ड्राइव (RWD) जबकि दूसरा वैरिएंट लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) है। रियर व्हील ड्राइव वाली कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपए के आसपास रखी गई है। जबकि ऑन रोड कीमत 61.95 लाख रुपए है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर तक जा सकती है। इसी तरह लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव वाली कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपए जबकि ऑन रोड प्राइस 69.15 लाख रखी गई है। इसमें 75 किलो वाट की बैटरी है और एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक इसके चलने का कंपनी ने दावा किया है।

दोनों ही मॉडलों में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे जबर्दस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को चीन से आयात किया जा रहा है इसलिए इसकी कीमत में मोटी इंपोर्ट ड्यूटी भी एड है। अमेरिका में इस कार की कीमत 32 लाख रुपए जबकि इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से भारत में यह 28 लाख रुपए महंगी मिलेगी। दोनों मॉडल की कारों की बैटरी सुपरचार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 15 मिनट में लगभग 238 किमी से 267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज के लिए रेडी हो जाएगी। कारों की बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है, संभवत: अगस्त से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।