newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंपनी ने बढ़ाई होंडा एक्टिवा 125 की कीमत, जानें कितने बढ़े दाम

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा एक्टिवा 125 की कीमतों में चुपचाप दाम बढ़ा दिए हैं।

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा एक्टिवा 125 की कीमतों में चुपचाप दाम बढ़ा दिए हैं। अब इस स्कूटर की कीमत 68,042 रुपये से लेकर 75,042 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

होंडा एक्टिवा 125 के वेरिएंट

यह स्कूटर कंपनी का पहला BS6 टू-व्हीलर है जिसे कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में उतरा था, पहला ड्रम, दूसरा एलॉय और तीसरा डिस्क।

होंडा एक्टिवा 125 के स्पेसिफिकेशन 

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 124 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो अब फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ये स्कूटर नए और बड़े फ्रेम के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, फ्लोर स्पेस और एक लंबी सीट दी गई है।

होंडा एक्टिवा 125 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में me LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मेटल बॉडी, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और आदि दिए गए हैं। स्कूटर में कंपनी ने एलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया है।