newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : लीक हुआ टाटा Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर, देखने में इतना शानदार कि आंखें खुली रह जाएंगी

Auto News : बात की जाए इस कार के नेक्सन फेसलिफ्ट की तो इस कार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ एलिमेंट टाटा कर्व के जैसे दिखाई दिए हैं। इसमें LED DRLs के साथ LED स्ट्रिप हेडलैंप सेटअप नजर आ रहे हैं। इसके ग्रिल के डिजाइन को भी बदला गया है। इसमें एलॉय मौजूदा मॉडल की तरह ही मिलेंगे। LED सेटअप और बंपर को भी बदला गया है। इसक हेडलैम्प भी चेंज किए गए हैं। हालांकि, पूरी बॉडी को कवर किया गया है जिसके चलते एक्सटीरियर की पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है।

नई दिल्ली। बीते सालों के दौरान टाटा ने भारतीय बाजार अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के जरिए छाप छोड़ी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर घर एक कार के सपने को लेकर चल रही टाटा का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एकतरफा दबदबा नजर आता है। टाटा के मार्केट में इसी दबदबे के पीछे टाटा नेक्सन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बात की जाए अगर इसकी प्रसिद्धि की तो अपने सेगमेंट में ये नबंर-1 SUV है। वहीं, ओवरऑल SUV सेगमेंट में भी नंबर-1 का ताज इसके सिर सजा हुआ है। ऐसे में अब नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में धमाका करने के लिए एकदम रेडी है।

हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन के उस मॉडल की जो हाल ही फेसलिफ्ट मॉडल को एक यार्ड में खड़े देखा गया। जिसके वजह से इसकी डिटेल की हो गईं। कवर से लैस इस SUV के एक्सटीरियर की कुछ डिटेल सामने आई। तो इंटीरियर के बारे में पूरा खुलासा हो गया। यूट्यूब यूजर Roy Cruiser ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। भारतीय बाजार में नेक्सन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, किआ सॉनेट जैसे मॉडल से होता है। बीते महीने मारुति ब्रेजा ने नेक्सन को नंबर-1 पोजीशन से हटाने का काम किया था। लेकिन एक बार फिर नेक्सॉन एक नए अवतार में वापसी करने को तैयार है।

अगर बात की जाए इस कार के नेक्सन फेसलिफ्ट की तो इस कार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ एलिमेंट टाटा कर्व के जैसे दिखाई दिए हैं। इसमें LED DRLs के साथ LED स्ट्रिप हेडलैंप सेटअप नजर आ रहे हैं। इसके ग्रिल के डिजाइन को भी बदला गया है। इसमें एलॉय मौजूदा मॉडल की तरह ही मिलेंगे। LED सेटअप और बंपर को भी बदला गया है। इसक हेडलैम्प भी चेंज किए गए हैं। हालांकि, पूरी बॉडी को कवर किया गया है जिसके चलते एक्सटीरियर की पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है।