नई दिल्ली। बाइक लवर्स के लिए आने वाला महीना यानि की जुलाई बेहद शानदार होने वाला है। इस महीने में 3 नई और एकदम पावरफुल बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। इन तीन बाइक्स में से एक बाइक बजाज और ट्रायम्फ की पार्टनरशिप में, दूसरी बाइक हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की पार्टनरशिप में लॉन्च होने वाली है। रॉयल एनफील्ड को भारतीय बाजारों में 350 सीसी और इससे ज्यादा की बाइक सेगमेंट में बादशाहत हासिल है।
इसे टक्कर देने के लिए अब कंपनियां हार्ले डेविडसन एक्स400, ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स जैसी नई और पावरफुल बाइक्स लेकर आ रही हैं। इन सभी बाइक्स की कीमत 3-4 लाख रुपये तक की रेंज में रहने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं इन जोरदार बाइक्स के बारे में डिटेल में।
बजाज और ट्रायम्फ का बड़ा धमाका
ट्रायम्फ ने इसी हफ्ते लंदन में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को लॉन्च किया है। अब ये दोनों बाइक्स इंडिया में 5 जुलाई 2023 को को दस्तक देगी। भारत में बजाज इनदोनो बाइक्स का निर्माण करेगी। इन दोनों बाइक्स में 398cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 40bhp की पावर और 37.5Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा बाइक्स में छोटी एलसीडी स्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट क्लच, डुअल-चैनल एबीएस, इमोबिलाइजर, यूएसबी सी पोर्ट चार्जिंग और ऑल एलईडी लाइट्स जैसी सुविधा भी दी गई है।
हार्ले की सबसे सस्ती मोटरसाइकल
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की पार्टनरशिप में भारतीय बाजारों में 3 जुलाई को X440 रोडस्टर नामक एक नई जोरदार बाइक एंट्री लेने जा रही है। एक्स440 भारत में हार्ले की अब तक की सबसे सस्ती बाइक होगी।