
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कम्पनी BGAUSS ने अब भारत के बाजारों में भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss D15 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 16 इंच का स्टाइलिश अलॉय व्हील देती है। इस स्कूटर में आपको जबरदस्त ड्राइव रेंज भी मिलता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं BGAUSS की इस नयी आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
BGAUSS D15 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स:
BGAUSS D15 Pro के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक लगाये गए हैं, जिसकी क्षमता 3.2 kWh है। इसके साथ ही इस स्कूटर में बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 3100 W पावर वाली मोटर भी कम्पनी के द्वारा लगायी गयी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस इस स्कूटर में लगे बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 115 किलोमीटर की रेंज देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स ?
BGAUSS की इस D15 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में रोल ओवर सेंसर लगा है। इस तरह के स्कूटर्स में ये पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे कंपनी ने ये फीचर दिया है। इसके साथ ही इस स्कूटर में आपकी राइड को और भी आसान बनाने के लिए स्मार्ट साइड स्टैंड सेंसर, लिम्प होम फीचर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, रिवर्स मोड, सेल्फ चेक फीचर, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील, क्विक चार्ज, आईपी 67 रेटिंग वाली वाटरप्रूफ बैटरी, ऑल वेदर प्रूफ डिजाइन और फुल मेटल बॉडी जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स भी एड किये गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है।