newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Car Sales 2022: इन कार कंपनियों की जुलाई माह में हुई जोरदार ब्रिकी, आइए जानते है कौन सी हैं वह कारें

Car Sales 2022: मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई। वहीं जुलाई माह में, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे

नई दिल्ली। हर महीने के आखिरी में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े पेश करते हैं। जुलाई महीने के आंकड़े भी जारी हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेची हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28% बढ़कर 1,75,916 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी माह के वक्त कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन की ब्रिकी की थी। मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई। वहीं जुलाई माह में, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे।

महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को बोला है कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई। एमएंडएम ने कहा कि कंपनी ने एक वर्ष पहले के इसी महीने में 21,046 इकाइयों की ब्रिकी की थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34%  बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी।

हुंडई की बिक्री जुलाई में छह प्रतिशत बढ़ी

जुलाई माह, 2022 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री 6% बढ़कर 63,851 इकाई हो गई। HMIL ने कहा कि उसने जुलाई, 2021 में 60,249 इकाइयों को बेचा था कंपनी की इस वर्ष जुलाई माह में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी माह में उसने 48,042 इकाइयां बेची थी।

जुलाई में टाटा मोटर्स ने कुल 81,790 यूनिट बेची

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 % बढ़कर 81,790 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में बोला कि यात्री गाड़ीयों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है। टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 इकाइयां की ब्रिकी की थीं। बयान में कहा गया कि पिछले माह  कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 52% बढ़कर 78,978 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 इकाइयों की बिक्री की थी।