newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Top 5 Sedan In India: भारत में बिकने वाली इन टॉप 5 सेडान ने बाकी कंपनियों की हालत बिगाड़ी, कीमत जानकर जाएंगे चौंक

Top 5 Sedan In India: मारुति की डिजायर ने बाकी कंपनियों की एंट्री लेवल और मिडसाइज सेडान को पछाड़ दिया है। डिजायर ने अपने सेगमेंट में पॉपुलर हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर को पीछे छोड़ते हुए अपनी टॉप सेलिंग सेडान की पोजिशन बरक़रार रखी है।

नई दिल्ली। सेडान सेगमेंट की कारों में मारुति सुजुकी डिजायर ने भारतीय गाड़ियों के बाजार में एक बार फिर से अपना झंडा बुलंद कर दिया है। मारुति की डिजायर ने बाकी कंपनियों की एंट्री लेवल और मिडसाइज सेडान को पछाड़ दिया है। डिजायर ने अपने सेगमेंट में पॉपुलर हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर को पीछे छोड़ते हुए अपनी टॉप सेलिंग सेडान की पोजिशन बरक़रार रखी है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारतीय बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही टॉप 5 सेडान के बारे में।

पिछले महीने इतने लोगों ने खरीदी मारुति डिजायर?

बीते जून में मारुति डिजायर की 9322 की यूनिट बिक चुकी है। हालांकि, आपको बता दें कि डिजायर की बिक्री में 26 फीसदी सालाना और करीब 18 फीसदी मासिक कमीं रिकॉर्ड की गई । मई में डिजायर की 11,315 यूनिट को बेचा गया था। मारुति के इस धांसू सेडान की एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

भारतीय बाजार में बिक रही सेडान की टॉप 10 गाड़ियों में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा है। पिछले महीने ही इसकी 4907 यूनिट ग्राहकों को बेची गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर हुंडई वरना है जिसे 4001 ग्राहकों ने पिछले महीने ख़रीदा।

पॉपुलर सेडान की लिस्ट में भारत में बिक रही हौंडा अमेज चौथे नंबर है। जिसे 3602 कस्टमर्स ने ख़रीदा है। इसके बाद टाटा टैगोर टिगोर का नंबर आता है। जिसे 3335 ग्राहकों ने बीते जून में खरीदा है।

अगर आप भी सेडान की इन गाड़ियों को घर ले जाना चाहते हैं तो बिना किसी देर के ही बुक कीजिये अपनी फेवरेट सेडान और घर ले जाइए।