newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Two Wheelers: इन दो पहिया वाहन ने दिखाया अपना जलवा, इन गाड़ियों की बिक्री में आई तेजी

Two Wheelers: दोपहिया वाहन व्यक्ति के लिए काफी आरामदायक होता है जिससे आप कहीं भी मिनटों में आ जा सकते है। इन गाड़ीयों की बात करे तो आज कल सबसे ज्यादा हीरो स्पलेन्डर की बिक्री हुई है इस बाइक की गिनती अच्छी बाइकों में होती है। यह बाइक सालो से लोगो का भरोसा बना हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से अधिकत्तर लोग खुद के वाहन से चलना पसंद कर रहे हैं। लोगो के मन में डर बैठ गया है बाहर ऑटो, रिक्शा से ट्रैवल करने में। ऐसे में लोग खुद की गाड़ी खरीद रहे है उसमें भी कार उन्हें महंगा सौदा पड़ेगा इसलिए लोग बाइक की तरफ रुख कर रहे है। और मोदी जी की सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को घटाए जाने से इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते हो गए जिससे इन दोपहिया वाहन की खरीदारी अधिक हो गई है। इन गाड़ीयों की कीमत में 28 हजार तक की कमी आई है। दोपहिया वाहन व्यक्ति के लिए काफी आरामदायक होता है जिससे आप कहीं भी मिनटों में आ जा सकते है। इन गाड़ीयों की बात करे तो आज कल सबसे ज्यादा हीरो स्पलेन्डर की बिक्री हुई है इस बाइक की गिनती अच्छी बाइकों में होती है। यह बाइक सालो से लोगो का भरोसा बना हुआ है।

हीरो स्पलेन्डर की कुल बिक्री

हीरो स्पलेन्डर बाइक की कुल 2,86,007 यूनिट बिक चुकी है जो बीते साल 2,41,703 यूनिट थी। इसकी सलाना बिक्री 18.33 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रही जिसकी हीरो स्पलेन्डर के बाद सबसे ज्यादा बिक्री होती है। होंडा एक्टिवा की अगस्त 2022 में कुल 2,21,143 यूनिट बिक्री हुई हैं जबकि अगस्त 2021 में 2,04,659 यूनिट ही बिकी थीं।

होंडा की सीबी शाइन तीसरे नंबर पर

वहीं होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकिल तीसरे नंबर पर ठहरी रही। हालांकि, बिक्री में 7.53 % की गिरावट भी आई है। अगस्त 2022 में इसकी कुल 1,20,139 यूनिट ही बिकी, जो बीते साल की समान अवधि में 1,29,926 यूनिट थी। बजाज प्लेटिना भी चौथे नंबर बना रहा, इसकी कुल 99,987 यूनिट बिक्री हुई हैं। प्लेटिना की बिक्री में सालाना आधार पर 76.61% की तेजी आई है। अगस्त 2021 में कुल 56,615 यूनिट की बिक्री हुई थीं।