newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : इस कार की बाजार में इतनी ज्यादा डिमांड, पीछे रह गई अमेज, ऑरा, सिटी, वरना, जनवरी में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Auto News : सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर दिए गए हैं।

नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बनाने वाली कंपनियों में से एक है। मारुति ने बजट कारों के साथ भारत के घर-घर में अपनी जगह बनाई है। वहीं देश के सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी की डिजायर का दबदबा कायम है। पिछले कई महीनों से इस सेगमेंट में ये अकेली सरताज है। यानी इसके आसपास भी कोई नहीं है। जनवरी 2023 में मारुति डिजायर सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। डिजायर की 11,317 यूनिट बिकीं। हालांकि, जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 14,967 यूनिट का था। यानी इसे ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।

लेकिन आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल बाजार में डिजायर के जादू के सामने दूसरी सेडान बुरी तरह फेल हो रही हैं। होंडा अमेज, हुंडई ऑरा, होंडा सिटी या हुंडई वरना की सेल्स डिजायर की आधी भी नहीं है। यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क पैदा करता है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है। इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर दिए गए हैं।