newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑटो एक्सपो में 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी ये कंपनी

फरवरी से ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी ऑटो एक्सपो में MG Motor बड़ा धमाल मचाने जा रही है। बता दें कि MG इलेक्ट्रिक कार को भी पेश कर सकती है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।

नई दिल्ली। फरवरी से ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी ऑटो एक्सपो में MG Motor बड़ा धमाल मचाने जा रही है। बता दें कि MG इलेक्ट्रिक कार को भी पेश कर सकती है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। वहीं इस ऑटो एक्सपो में एमजी अपनी क्रॉसओवर एसयूवी MG ZS EV भी लॉन्च करेगी।

कंपनी का दावा है कि उनकी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। हालांकि कंपनी ने इस कार के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कार की टेस्टिंग के दौरान जो पिक्चर्स लीक हुई हैं, उनसे लग रहा है कि इसका नाम MG E100 होगा। जिसे चीन में Baojun E100 EV भी कहा जाता है। इस कार को युवाओं और छोटे परिवारों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स   

इस कार की व्हीलबेस 1600 एमएम का होगा और ऊंचाई 1670 एमएम होगी। इसका टर्निंग रेडियस 3.7 मीटर का होगा। जिसके चलते इस कार को आसानी से कम जगह वाले पार्किंग स्पेस में भी पार्क किया जा सकेगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चार सीटों वाली यह कार एक बार की चार्जिंग में 250 किमी तक की दूरी तय करेगी। इसमें 29 kWकी इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जो 39 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें लीथियम ऑयन बैटरी पैक मिलेगा, जो नॉर्मल चार्जर से 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करेगा।

वहीं अगर बात की जाए इसके बेसिक सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें पेडेस्टेरियन अलर्ट सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी लॉक्स ब्रेक्स, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें –इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वाई-फाई, टचपैड कंट्रोलर, कीलेस एंट्री, एयर फिल्टर जैसे फीचर मिलते हैं।