newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Electric Scooter Launch: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, मात्र 5 हाजर रुपये में इसे ले जाएं घर

Electric Scooter Launch: आम लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों से राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बिलकुल भी देर न करें। अभी हाल ही में Hero Eddy नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है।

नई दिल्ली। कच्चे तेल के दामों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके चलते भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। भारत के कुछ शहरों में तो पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है, जबकि डीजल भी 90 रुपये से ज्यादा की बिक रही है। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई महंगाई के मद्देनजर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।आम लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों से राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो बिलकुल भी देर न करें। अभी हाल ही में Hero Eddy नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है।

अगर आप भी इन दिनों किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डील चाहते हैं, तो आप हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। इस स्कूटर को आप एकमुश्त पैसे देने के बजाय फाइनेंस करा सकते हैं। मात्र 5,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर आप ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद आपको 2 या तीन साल का लोन मिल जायेगा और फिर बाकि की राशि आप हर महीने क़िस्त के रूप में जमा कर सकते हैं।

जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 72,000 रुपये है। सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर की बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है और ये 25 kmph टॉप स्पीड तक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट का BLDC मोटर लगाया गया है। घर पर इस स्कूटर को आप 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

इतने हजार रुपये में बने स्कूटर के मालिक

5 हजार रूपये की मामूली डाउनपेमेंट करके आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 72 हजार रुपये है। 5 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 2 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 67,000 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 24 महीनों तक आपको ईएमआई के रूप में करीब 3,030 रुपये चुकाने होंगे।