newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ducati Monster SP Launching: आ गई ये शानदार डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Ducati Monster SP Launching: आपको बता दें कि डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक को कंपनी 2 मई मंगलवार को लॉन्च करने जा रही है। बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे दो मिक्स कलर में लाया जाएगा। यह बाइक ब्लैक और रेड के कॉमबिनेशन में आएगी।

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स बाइक का किसे शॉक नहीं है। लड़के हो लड़कियां हर किसी में इस बाइक का क्रेज देखने को मिलता है। इसी बीच सुपर स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी भी अब भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक डुकाटी मॉन्स्टर एसपी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च की तारीख का भी एलान कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही बाइक को लॉन्च करने की जानकारी दे दी थी। अब यह डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक लॉन्च होने को तैयार है। तो चलिए इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल जानते है।

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक

आपको बता दें कि डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक को कंपनी 2 मई मंगलवार को लॉन्च करने जा रही है। बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे दो मिक्स कलर में लाया जाएगा। यह बाइक ब्लैक और रेड के कॉमबिनेशन में आएगी। इसके अलावा एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप, रेड कलर की स्टेप-अप सीट, साइड में ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट सिस्टम और फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स के साथ यह बाइक को ग्राहकों को पेश किया जाएगा। इसकी डिजाइन काफी स्टाइलिश और शानदार होने वाला है।

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक की कीमत

वहीं इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत का खुलासा कंपनी की तरफ से अभी नहीं किया गया है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी इसकी कीमत 15-16 लाख रुपये तक रखेगी। बाइक को खरीदने के लिए कई लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब इस बाइक के बारे में बात करें तो यह गाड़ी बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर, कावासाकी निंजा 1000 और ट्रॉयम्फ़ बॉनविले बॉबर को टक्कर देगी।