Connect with us

ऑटो

Electrical Scooter: आ गया मार्केट मेंं यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसके फीचर्स देखते ही आप इसे खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

Electrical Scooter: जिसे दो वेरिएंट- JeetX और JeetX180 में लाया गया है। JeetX180 इसका टॉप वेरिएंट होगा जिसका मूल्य 1.4 लाख रुपये है

Published

नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर iVOOMi एनर्जी ने भारत में अपना नया मॉडल उतारा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का JeetX नाम रखा गया है। खास बात है कि स्कूटर करीब 200KM तक की रेंज ऑफर करता है और कंपनी इसके साथ दो बैटरी भी दे रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआती राशि 99,999 रुपये रखी है। यह एक हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे दो वेरिएंट- JeetX और JeetX180 में लाया गया है। JeetX180 इसका टॉप वेरिएंट होगा जिसका मूल्य 1.4 लाख रुपये है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टिपल राइडिंग मोड मौजूद हैं। इसमें रिवर्स गियर भी है। इस ई-स्कूटर को डुअल रिमूवेबल बैटरी के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि JeetX वेरिएंट ईको मोड में 100 किमी. और राइडर मोड में 90 किमी. तक का सफर तय कर सकता है। इसी तरह JeetX180 वेरिएंट ईको मोड में 200 किमी. और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी. तक का सफर तय कर पाएगा। इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर JeetX में डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा फीचर्स की लिस्ट में एक टचलेस फुटरेस्ट शामिल है, जिसे आप पैरों की मदद से ही बाहर निकाल सकते हैं।इसमें एक नियो-रेट्रो डिज़ाइन मिलता है और 4 कलर ऑप्शन- स्कारलेट रेड, पॉश व्हाइट,इंक ब्लू और स्पेस ग्रे ऑफर किए जाते हैं।

कब से बिक्री शुरु होगी

कंपनी ने कहा कि यह इलेक्ट्रिकल बाइक 1 सितंबर, 2022 से बिकनी शुरू होगी। कंपनी 10 सितंबर, 2022 तक ग्राहकों को इस स्कूटर के साथ 3000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है। पुणे स्थित निर्माता ने यह भी बताया है कि वह अपने सभी मौजूदा स्कूटरों के लिए डुअल बैटरी भी देगी और मौजूदा ग्राहक भी अपने स्कूटर के लिए एक्स्ट्रा बैटरी परचेज्स कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
muslim and basavraj bommai
देश

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दो समुदायों को दिया

RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

देश

Congress: राहुल पर एक्शन के बाद कांग्रेस की हुई बैठक, संसद से लेकर सड़क तक करेगी मोदी सरकार की घेराबंदी, तैयार किया ये मास्टर प्लान

Advertisement