newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyundai : हुंडई की इस कार ने फिर किया सरप्राइज, सेल में रही नंबर वन, लाइनों में लगकर खरीद रहे लोग

Hyundai : बीते महीने हुंडई ने क्रेटा की 10,421 यूनिट बेची थीं। वहीं, दूसरे नंबर पर कंपनी के लिए मिनी SUV कही जाने वाली वेन्यू रही। वेन्यू की 9,997 यूनिट बिकीं। खास बात ये रही कि i10 निओ और i20 को पिछले महीने शानदार ग्रोथ मिली। इन दोनों की करीब-करीब 10 हजार यूनिट की बिक्री देखी गई है।

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनियों में से एक है। ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली हुंडई ने फरवरी 2023 की ब्रेकअप सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने एक बार फिर क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। फरवरी 2022 की तुलना में क्रेटा को पिछले महीने 8.48% की ग्रोथ मिली। यानी ईयरली बेसिस पर क्रेटा की 815 यूनिट ज्यादा की सेल हुई है।

जानकारी के मुताबिक बीते महीने हुंडई ने क्रेटा की 10,421 यूनिट बेची थीं। वहीं, दूसरे नंबर पर कंपनी के लिए मिनी SUV कही जाने वाली वेन्यू रही। वेन्यू की 9,997 यूनिट बिकीं। खास बात ये रही कि i10 निओ और i20 को पिछले महीने शानदार ग्रोथ मिली। इन दोनों की करीब-करीब 10 हजार यूनिट की बिक्री देखी गई है।

आपको बता दें कि बिक्री के बारे में जो कंपनी के डाटा से जानकारी निकलकर सामने आई है। उसके हिसाब से पिछले महीने हुंडई के ज्यादातर मॉडल को फरवरी 2022 की तुलना में ईयरली ग्रोथ मिली। इसमें क्रेटा, i10 निओस, i20, ऑरा, टक्सन शामिल हैं। वहीं, वेन्यू, अल्काजार, वरना को ईयरली डिग्रोथ मिली। जबकि सैंट्रो और कोना की सेल्स 0 रही। फरवरी 2023 में क्रेटा की 10,421 यूनिट,वेन्यू की 9,997 यूनिट, निओस की 9,635 यूनिट, i20 की 9,287 यूनिट, ऑरा की 5,524 यूनिट,अल्काजार की 1,559 यूनिट, टक्सन की 498 यूनिट, वरना की 47 यूनिट की टोटल सेल हुई है।